बिना नंबर की बाइक खड़ी देख मड़ियांव के प्रीतीनगर निवासी आशीष ने पुलिस कंट्रोल रूम 112 को सूचना दी। सूचना मिलते ही आनन फानन मड़ियांव पुलिस बल मौके पर रवाना कर दिया गया। पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
लखनऊ, बीते रविवार को दुबग्गा इलाके से आतंकी मिन्हाज और मड़ियांव से मसीरुद्दीन की गिरफ्तारी और भारी मात्रा में विष्फोटक सामग्री बरामद होने के बाद से राजधानी समेत पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट है। ऐसे में बुधवार को मड़ियांव इलाके के प्रीतीनगर में एक गली से बिना नंबर की लावारिश नई बाइक मिलने से मोहल्ले में हड़कंप मच गया।
बिना नंबर की बाइक खड़ी देख प्रीतीनगर निवासी आशीष ने पुलिस कंट्रोल रूम 112 को सूचना दी। सूचना मिलते ही आनन फानन मड़ियांव पुलिस बल मौके पर रवाना कर दिया गया। पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पहले तो पुलिस ने बाइक के पास खड़े लोगों को हटा दिया। इसके बाद कुछ दूरी से बाइक की स्थिति देखी। बाइक सामान्य हालत में खड़ी देख पुलिस कर्मी पहुंचे। बाइक में पुलिस को कुछ कागज मिले। जो रायबरेली रोड स्थित एक आटो मोबाइल कंपनी के थे। इसके अलावा आइसीआइसीआइ बैंक की एक रसीद मिली। पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया और बाइक लेकर थाने पहुंचे। इंस्पेक्टर मड़ियांव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बाइक को कब्जे में ले लिया गया है। अभी तक यह नहीं पता चल सका है कि बाइक किसकी है। कौन लेकर आया है। बाइक जिस गली में खड़ी थी। उस गली को जाने वाले मार्गों के सीसी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
इसके साथ ही जिस आटो मोबाइल कंपनी के कागज मिले हैं उससे भी संपर्क किया जा रहा है कि बाइक किसकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाइक सोमवार से खड़ी है। जब कोई ले नहीं गया तो बिना नंबर खड़ी बाइक देखकर पुलिस को सूचना की गई।