एसओ अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह टीम मलवां थाने के कोराईं हाईवे पर हैवी वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग देखकर कानपुर से प्रयागराज की ओर से जा रहे कंटेनर चालक ने वाहन रोका और फिर तस्कर भाग निकले।
फतेहपुर, प्रयागराज-कानपुर हाईवे पर कोराईं के समीप पुलिस भारी वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी टीम को देखकर कंटेनर सवार वाहन छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने वाहन खोलकर देखा तो उसमें 32 बैल (गोवंश) क्रूरतापूर्वक लदे थे। इस पर पुलिस ने वाहन को सीज कर मवेशियों को शिवराजपुर स्थित नंदी गोशाला भेज दिया।
एसओ अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह टीम मलवां थाने के कोराईं हाईवे पर हैवी वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग देखकर कानपुर से प्रयागराज की ओर से जा रहे कंटेनर चालक ने वाहन रोका और फिर चालक, परिचालक और पशु तस्कर भाग निकले। पुलिस दौड़कर पहुंंची तब तक वहां कोई नहीं मिला। वाहन में पशु होने पर पुलिस कंटेनर को थाने लेकर आई। एसओ ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ गोवध और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कंटेनर गाड़ी को 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया है और 32 पशुओं को गोशाला भेजा गया है।