आज सोने की कीमत में गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती, जानिए नया रेट

चांदी के दाम में भी गिरावट रही और यह 196 रुपये सस्ता होकर 68043 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई जो पिछले कारोबार में 68239 रुपये प्रति किलोग्राम थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1823 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 26.13 डॉलर प्रति औंस पर सपाट कारोबार कर रही थी

 

नई दिल्ली, पीटीआइ । शुक्रवार 16 जुलाई को सोना और चांदी दोनों के दाम सस्ते हो गए। वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सोना 73 रुपये की गिरावट के साथ 47,319 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबार में सोना 47,392 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

आज चांदी के दाम में भी गिरावट रही और यह 196 रुपये सस्ता होकर 68,043 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई, जो पिछले कारोबार में 68,239 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

HDFC Securities, सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज), तपन पटेल के अनुसार, ‘COMEX gold prices में गिरावट के बीच दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 73 रुपये की गिरावट के साथ कारोबार कर रही थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,823 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 26.13 डॉलर प्रति औंस पर सपाट कारोबार कर रही थी।

रुपया 

विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर तीन पैसे की गिरावट के साथ 74.57 (अस्थायी) पर बंद हुई। अन्तर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 74.53 पर खुला। कारोबार के दौरान इसने 74.51 के दिन के उच्च स्तर और 74.66 के निम्न स्तर को छुआ और अंत में पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले तीन पैसे की हानि दर्शाता 74.57 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

सोने की वायदा कीमत

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 5:07 बजे अगस्त, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 224 रुपये यानी 0.46 फीसद गिरकर 48176. रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, अक्टूबर 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 268 रुपये यानी 0.55 फीसद गिरकर 48407 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

चांदी की वायदा कीमत

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 05:10 बजे सितंबर 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 488 रुपये यानी 0.70 फीसद गिरकर 69193 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *