बुधवार यानी 28 जुलाई को सोना और चांदी दोनों सस्ते हो गए। शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 4 पैसे की तेजी के साथ 74.43 पर खुला। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली बढ़त के साथ 1800 डॉलर प्रति औंस और चांदी 24.76 डॉलर प्रति औंस पर
नई दिल्ली, पीटीआइ। बुधवार यानी 28 जुलाई को सोना और चांदी दोनों सस्ते हो गए। HDFC Securities के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सोना 61 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 46,607 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबार में यह सोना 46,668 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी भी 1,094 रुपये की गिरावट के साथ 64,779 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 65,873 रुपये प्रति किलोग्राम थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज, सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज), तपन पटेल के अनुसार, ‘दिल्ली में 24 कैरेट सोने के लिए हाजिर सोने की कीमतों में 61 रुपये की गिरावट आई, जो COMEX सोने की कीमतों मे गिरावट और रुपये में बढ़ोतरी को दिखाता है।’
बुधवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 4 पैसे की तेजी के साथ 74.43 पर खुला।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली बढ़त के साथ 1,800 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट 24.76 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। पटेल ने कहा, ‘अमेरिकी FOMC बैठक के नतीजे आने से पहले सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव आया।’
क्या रही सोने की वायदा कीमत: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 04:27 बजे अक्टूबर 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 131 रुपये यानी 0.27 फीसद गिरकर 47648 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। वहीँ, अगस्त, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 28.00 रुपये यानी 0.06 फीसद गिरकर 47545 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।
चांदी की वायदा कीमत का क्या रहा हाल: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 04:29 बजे सितंबर 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 165 रुपये यानी 0.25 फीसद बढ़कर 66221 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।