उत्तर प्रदेश में सात जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त, 24 घंटे में मिले 60 नए संक्रमित,

प्रदेश में बीते 24 घंटे में दो लाख 51287 कोरोना वायरस सैंपल की जांच की गई। इसमें से 60 नए संक्रमित मिले हैं। इसी दौरान 116 लोग इसके संक्रमण से उबरे भी हैं। प्रदेश में जांच के साथ वैक्सीनेशन का भी बड़ा अभियान भी जारी है।

 

लखनऊ । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के देश में एक बार फिर सक्रिय होने की आशंका के बीच में भी उत्तर प्रदेश काफी सुरक्षित स्थिति में है। प्रदेश के 75 में से सात जिले कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी तरह से मुक्त हैं, जबकि प्रदेश में जांच के साथ वैक्सीनेशन का भी बड़ा अभियान भी जारी है।

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में दो लाख 51287 कोरोना वायरस सैंपल की जांच की गई। इसमें से 60 नए संक्रमित मिले हैं। इसी दौरान 116 लोग इसके संक्रमण से उबरे भी हैं। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश के 43 जिलों में 24 घंटे में संक्रमण का एक भी नय केस नहीं मिला है। 32 जिलों में सिंगिल डिजिट में नए संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में 24 घंटे में पॉजिटिविटी रेट 0.02 तथा ओवरऑल पॉजिटिविटी रेट 2.6 प्रतिशत है।

अपर मुख्य सचिव से बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ के ट्रैक, टेस्ट तथा ट्रीट के फॉर्मूला का बड़ा असर देखने को मिला है। उनके निर्देश पर निगरानी समिति काफी एक्टिव थीं और बड़ा अभियान चलाकर संक्रमितों की तलाश की गई। नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस 787 हैं। बीती 30 अप्रैल को प्रदेश में कुल एक्टिव केस 3,10,783 थे, जबकि 23 अप्रैल को एक दिन में 38 हजार से नए संक्रमित मिले थे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में वैक्सीनेशन का भी बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। बीते 24 घंटे में पांच लाख 81,750 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई है। अब तक प्रदेश में कुल चार करोड़ 63 लाख 06038 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *