SBI का मॉनसून धमाका, 31 अगस्‍त तक मिलेगा सस्‍ता होम लोन,

देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने मॉनसून ऑफर लॉन्‍च किया है। बैंक ने इस ऑफर के तहत होम लोन की Processing Fees माफ करने का ऐलान किया है। Bank फीस में 100 फीसद की छूट दे रहा है।

 

देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने मॉनसून ऑफर लॉन्‍च किया है। बैंक ने इस ऑफर के तहत होम लोन की Processing Fees माफ करने का ऐलान किया है। Bank फीस में 100 फीसद की छूट दे रहा है। इस दौरान जो भी ग्राहक होम लोन लेगा उससे Bank प्रोसेसिंग फीस नहीं वसूलेगा। बैंक के होम लोन की मौजूदा दर 6.7 फीसद है।

SBI के एमडी सीएस शेट्टी ने कहा कि बैंक ने यह ऑफर लॉन्‍च कर ग्राहकों को तोहफा दिया है। बैंक को उम्‍मीद है कि इस ऑफर के लॉन्‍च होने से Realty Sector में मकान और फ्लैट की बिक्री में तेजी आएगी।

जनवरी में Loan पर Processing Fees माफी का ऑफर

Bank ने इससे पहले जनवरी में Loan पर Processing Fees माफी का ऑफर शुरू किया था। उस समय बैंक ने कहा था कि लोन की रकम और अच्‍छे CIBIL स्कोर के आधार पर दिए जाने वाले होम लोन को और ज्‍यादा आकर्षक बनाया गया है। SBI के मुताबिक Loan Repayment के अच्‍छे रिकॉर्ड रखने वाले ग्राहकों के लिए सस्‍ता लोन मुहैया कराना जरूरी है। SBI ने अपने होम लोन की ब्याज दरें Cibil से जोड़ रखी हैं और 30 लाख रुपए तक और उससे ऊपर के कर्ज के लिए ब्याज की दरें काफी कम हैं। बैंक के मुताबिक देश के आठ शहरों में 5 करोड़ तक के लिए लोन पर ब्याज में और छूट दी जा रही है।

अप्रैल में होम लोन inerest rate बढ़ा दिया

बता दें कि अप्रैल 2021 में बैंक ने होम लोन  inerest rate बढ़ा दिया था। 1 अप्रैल से बैंक के होम लोन की न्‍यूनतम ब्‍याज 6.95 फीसद कर दी गई थी। पहले यह दर 6.70 फीसद थी। बैंक ने 75 लाख रुपये तक के लिए होम लोन की शुरुआती दर को 6.70 फीसद और 75 लाख से 5 करोड़ रुपये के होम लोन के लिए ब्याज की शुरुआती दर को 6.75 फीसद किया था। लेकिन बाद में उसने इन रेट्स को रिवाइज कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *