इस सीजन के पहले भाग में आरसीबी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था और ये टीम 7 में से 5 मैच जीतकर अंकतालिका में तीसरे नंबर पर थी जबकि केकेआर 4 अंक के साथ 7वें नंबर पर मौजूद है।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का 31वां मैच अबू-धाबी में कोलकाता नाइट राइ़डर्स और रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। कप्तान कोहली की अगुआई में यूएई लेग में उनकी टीम पहली बार मैदान पर उतरेगी तो वहीं केकेआर भी इयोन मोर्गन की कप्तानी में जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी। इस सीजन के पहले भाग में आरसीबी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था और ये टीम 7 में से 5 मैच जीतकर अंकतालिका में तीसरे नंबर पर थी जबकि केकेआर 4 अंक के साथ 7वें नंबर पर मौजूद है।
संतुलित नजर आती है आरसीबी
आरसीबी की बल्लेबाजी बेहद मजबूत नजर आती है, जिसमें टाप आर्डर में कोहली और देवदत्त पडीक्कल टीम को अच्छी शुरुआत देते रहे हैं। ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स ने पहले हिस्से में धमाकेदार प्रदर्शन किया था। गेंदबाजी में मुहम्मद सिराज और न्यूजीलैंड के काइल जेमिसन आक्रमण की अगुआई करेंगे। उनका साथ देने के लिए हर्षल पटेल, नवदीप सैनी और युजवेंद्रा सिंह चहल जैसे उपयोगी गेंदबाज हैं। एडम जांपा और केन रिचर्डसन की जगह श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा और दुष्मंता चमीरा का टीम से जुड़ना भी उसके लिए अच्छा है, क्योंकि इन दोनों को यूएई में खेलने का अनुभव है।
केकेआर में खिलाड़ियों की भरमार, पर प्रदर्शन करने की जरूरत
कोलकाता टीम में बेहतरीन खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है, लेकिन टीम को एकजुट होकर प्रदर्शन करने की जरूरत है। इस टीम की बल्लेबाजी काफी हद तक शुभमन गिल और नीतीश राणा पर काफी निर्भर है और दोनों को एक साथ चलने की जरूरत है। इनके अलावा कप्तान इयोन मोर्गन को भी अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, राहुल त्रिपाठी और शाकिब-अल-हसन से भी टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। केकेआर की गेंदबाजी न्यूजीलैंड के टिम साउथी पर निर्भर रहेगी, जो दूसरे चरण में पैट कमिंस की जगह टीम से जुड़े हैं।
केकेआर की टीम-
इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लाकी फग्र्यूसन, प्रसिद्ध कृष्णा, नीतीश राणा, संदीप वारियर, शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउथी, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, टिम सीफर्ट, हरभजन सिंह, वैभव अरोड़ा, वेंकटेश अय्यर, शेल्डन जैक्सन, करुण नायर, शाकिब अल हसन, बेन कटिंग, पवन नेगी, शिवम मावी, गुरकीरत सिंह मान।
आरसीबी की टीम-
विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, नवदीप सैनी, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल क्रिस्टियन, रजत पाटीदार, दुष्मंता चमीरा, पवन देशपांडे, मुहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, मुहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन बेबी, वानिंदु हसरंगा, जार्ज गार्टन, युजवेंद्रा सिंह चहल, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडीक्कल, काइल जेमिसन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत, टिम डेविड, आकाश दीप।