इत्र कारोबारी प्रकरण: फर्श और दीवारें उगल रहीं नोट, अबतक की बरामदगी 280 करोड़

कन्नौज में इत्र कारोबारी के पैतृक आवास में जीएसटी इंटेलीजेंस टीम और आयकर विभाग के अधिकारियों की छापेमारी जारी है । घर में तिजोरी अलमारी दीवार और फर्श तोड़कर नकदी और सोना निकाला जा रहा है ।

 

कन्नौज,  इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर और कन्नौज स्थित घर व फैक्ट्री में छापेमारी कर रही जीएसटी इंटेलीजेंस की टीम के हाथ जैसे कुबरे का खजाना लग गया हो। कानपुर के घर में 177 करोड़ रुपये की बरामदगी के बाद अब कन्नौज में तिजोरी, फर्श और दीवारें नोट उगल रही हैं। घर में बोरों में अनाज की जगह नोट भरे मिल रहे हैं, यहां टीम अबतक 103 करोड़ रुपये बरामद कर चुकी है।

कारोबारी के घर व फैक्ट्री में जीएसटी इंटेलीजेंस व आयकर के अधिकारियों समेत 36 लोग अंदर हैं। यहां नौ ड्रम संदल आयल भी मिला है और गत्ते में 2000 के नोट बरामद हुए हैं। कारोबारी के घर में नोट गिनने की मशीन भी मिली है। टीम को कानपुर और कन्नैज से कुल 280 करोड़ रुपये और भारी मात्रा सोना मिला है। हालांकि अभी तक जांच टीम की ओर से अधिकृत बयान नहीं दिया गया है।

इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर में आनंदपुरी आवास से जीएसटी इंटेलीजेंस की टीम 177 करोड़ रुपये बरामद कर चुकी है और कन्नौज के छिपट्टी मोहल्ला में पैतृक आवास में छापेमारी जारी है। शुक्रवार शाम करीब चार बजे महानिदेशालय जीएसटी इंटेलीजेंस (डीजीजीआइ) अहमदाबाद की टीम आवास के अंदर कारोबारी के दोनों बेटों प्रत्यूष और प्रियांश, दो पंचों सपा नेता नेम सिंह यादव और अमित दुबे उर्फ अल्टर के साथ घर में दाखिल हुई थी। तब से टीम के सदस्य घर के अंदर ही हैं।

टीम अभी तक करीब 15 अलमारी काट चुकी है, जबकि 20 ताले तोड़े हैं। गैस कटर से तिजोरी का लाकर तोड़ा गया। घर में मिली नकदी और जेवरात को लेकर अभी तक कोई अधिकृत बयान नहीं आया है। पैतृक आवास से अबतक 103 करोड़ रुपये की बरामदगी की जानकारी मिल रही है। वहीं संदल आयल और भारी मात्रा में सोना मिलने की भी बात कही जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *