सीतापुर में बरेली नेशनल हाईवे पर बांध द‍िए बेसहारा मवेशी-लगा लंबा जाम, जाने क्‍या है पूरा मामला

हाईवे जाम होने की सूचना पाकर पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। प्रदर्शन कर रहे भारतीय किसान यूनियन अवध के नेताओं को मनाने की कोशिशें चल रहीं हैं। अभी बात बनते दिख नहीं रही है। प्रदर्शनकारी डीएम को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़े हैं।

 

सीतापुर, अस्पताल और स्कूलों के बाद शनिवार को सीतापुर बरेली नेशनल हाईवे पर बेसहारा मवेशी बांध दिए गए हैं। इस वजह से बरेली नेशनल हाईवे पर करीब सवा घंटे से जाम लगा हुआ है। इस रूट पर भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप कर दिया गया है। हाईवे जाम होने की सूचना पाकर पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। प्रदर्शन कर रहे भारतीय किसान यूनियन अवध के नेताओं को मनाने की कोशिशें चल रहीं हैं। अभी बात बनते दिख नहीं रही है। प्रदर्शनकारी डीएम को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़े हैं। किसान नेता श्यामू शुक्ला का कहना है कि बेसहारा मवेशियों को पकड़ने के लिए जिला प्रशासन से लंबे समय से बात चल रही है। उन्होंने बताया जिला प्रशासन ने 7 जनवरी तक बेसहारा मवेशियों को पकड़ने की बात कही थी लेकिन ऐसा हो नहीं सका है। यही वजह है कि हमें प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ रहा है।

jagran

नेशनल हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार : सीतापुर बरेली नेशनल हाईवे पर यातायात ठप होने की वजह से लंबा जाम लग गया है। महोली इलाके के नेरी नेवादा गांव के पास जाम की वजह से सीतापुर और बरेली से आने वाले वाहनों की लंबी कतारें लगी हुईं हैं। इससे राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस प्रशासन के अधिकारी जाम खुलवाने के लिए किसान नेताओं से संपर्क साधे हुए हैं।

jagran

बैरिकेडिंग लगाई और बांध दिए मवेशी : किसान नेताओं ने प्रदर्शन के लिए सीतापुर बरेली नेशनल हाईवे पर मेरी नवादा गांव के पास बैरिकेडिंग लगाई। इसके बाद जानवरों को बांध दिया।

वार्ता चल रही है : तहसीलदार महोली विनोद सिंह ने बताया कि किसान नेताओं से बातचीत चल रही है। उम्मीद है कि जल्द जाम खुल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *