लखनऊ कचहरी में पेशी के दौरान सिपाही को धक्का देकर भागा अपराधी, आलमबाग से गिरफ्तार

लखनऊ कचहरी में पेशी के दौरान परिसर से शातिर अपराधी विष्णु प्रताप सिंह उर्फ भैय्या सिंह शुक्रवार शाम अभिरक्षा में तैनात हेड कांस्टेबल रामप्रकाश को धक्का मारकर भाग गया। इससे पुलिस के होश उड़ गए। अभिरक्षा से भागे अपराधी की खोज में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया।

 

लखनऊ,  लखनऊ कचहरी में पेशी के दौरान परिसर से शातिर अपराधी विष्णु प्रताप सिंह उर्फ भैय्या सिंह शुक्रवार शाम अभिरक्षा में तैनात हेड कांस्टेबल रामप्रकाश को धक्का मारकर भाग गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस के होश उड़ गए। अभिरक्षा से भागे अपराधी की खोज में पुलिस को राजधानी भर में अलर्ट कर दिया गया। इसके बाद वजीरगंज पुलिस ने आलमबाग बस अड्डे से उसे देर रात धर दबोचा। आरोपित विष्णु को गिरफ्तार कर कर पुलिस ने फिर जेल भेज दिया। वहीं, अब लापरवाही बरतने के मामले में हेड कांस्टेबल के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

इंस्पेक्टर वजीरगंज राजकिशोर पांडेय ने बताया कि आरोपित विष्णु प्रताप आलमबाग के भिलावा का रहने वाला है। उसे आलमबाग पुलिस ने जानलेवा हमले, एससीएसटी और आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। विष्णु को शुक्रवार को जेल से हेड कांस्टेबल रामप्रकाश की अभिरक्षा में पेशी पर लाया गया था। इस दौरान हेड कांस्टेबल को वह धक्का मार कर भाग गया था। मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इसके बाद दो टीमें आरोपित की गिरफ्तारी के लिए गठित की गईं। जिसके बाद पुलिस टीम ने देर रात आलमबाग बस अड्डे के पास से विष्णु को गिरफ्तार कर लिया। वह कहीं भागने की फिराक में था। अधिकारियों ने लापरवाही बरतने वाले हेड कांस्टेबल के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। हेड कांस्टेबल के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *