उन्नाव में पुलिस ने फिर पकड़ी असलहा फैक्ट्री, एक गिरफ्तार, भारी मात्रा में तमंचा और कारतूस बरामद

बारासगवर व बिहार थाना की पुलिस ने सोमवार रात गंगा कटरी क्षेत्र के गांव दीवानखेड़ा से शिवभगवान पुत्र जालिपा यादव निवासी कटरी दीवान खेड़ा बारासगवर को गिरफ्तार किया। उसके पास से नौ तमंचा व पांच कारतूस और अन्य सामान बरामद हुए है।

 

उन्नाव,  विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से व सकुशल संपन्न कराने की मंशा से अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चल रहे अभियान के क्रम में बारासगवर व बिहार थाना की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। इसमें नौ तमंचा, पांच कारतूस व तमंचा बनाने के उपकरण बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया गया। जबकि, एक मौका देखकर भाग गया।

एसपी दिनेश त्रिपाठी की बारासगवर व बिहार थाना की पुलिस ने सोमवार रात गंगा कटरी क्षेत्र के गांव दीवानखेड़ा से शिवभगवान पुत्र जालिपा यादव निवासी कटरी दीवान खेड़ा बारासगवर को गिरफ्तार किया। उसके पास से नौ तमंचा व पांच कारतूस के अलावा उपकरणों में दो धौंकनी, लोहे के पांच पाइप, हथौड़ी, प्लास, रेगमाल, छेनी, मीटरगेज, सुम्मी, आरी ब्लेड, फायर पिन बनाने की लोहे की राड बरामद हुई। इस दौरान उसका एक साथी विजय शर्मा पुत्र इंद्रपाल शर्मा निवासी कस्बा धाता थाना धाता जिला फतेहपुर मौका देखकर भाग गया। कार्रवाई के दौरान एसओ बारासगवर राज बहादुर सिंह, दारोगा आशुतोष मिश्रा, रवींद्र मालवीय के अलावा एसओ बिहार दुर्गादत्त सिंह, दारोगा विनोद कुमार व अन्य स्टाफ मौजूद रहा। पुलिस के अनुसार भागे हुए युवक की तलाश में पुलिस टीम भेजी गई है।

चार दिन में दो असलहा फैक्ट्री व तस्कर गिरोह दबोचे गए 

जिला पुलिस ने बीते चार दिनों में दो असलहा फैक्ट्री व एक असलहा तस्कर गिरोह पकड़कर भारी मात्रा में असलहा बरामद किया है। इसमें बीते शनिवार आसीवन पुलिस ने एक असलहा फैक्ट्री पकड़ी थी। जिसमें आठ तमंचा व एक बंदूक बनी हुई और चार अधबने तमंचा के साथ एक को पकड़ा था। जबकि एक मौका देखकर भाग गया था। वहीं सोमवार को 18 तमंचा व 19 कारतूस के साथ चार तस्करों को पकड़ा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *