हरदोई में सरकारी वाहन में मिले जल निगम के जेई और चालक के शव, हत्या की आशंका

हरदोई में पिहानी कस्बे में एक सरकारी वाहन में दो युवकों के शव पड़े होने की सूचना पर शहर में सनसनी फैल गई। हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और शवों की पहचान जल निगम के जेई और चालक के रूप में हुई है।

 

लखनऊ, पिहानी कस्बे के हरदोई मार्ग पर पूजा ढाबा व बाबा मैरिज लान के निकट एक सरकारी वाहन में दो युवकों के शव पड़े होने की सूचना पर सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और शवों की पहचान कराकर घटना की जानकारी परिवारवालों को दी। एसपी राजेश द्विवेदी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि एक शव जल निगम के जेई और दूसरा चालक का है। दोनों की मौत दम घुटने से हुई है।

लखनऊ के थाना चिनहट के दयारामपुरवा के धर्मराज सिंह एकुआ स्पोलर कंपनी में जेई थे। कुशीनगर के रामदुलारे वाहन चालक थे। जल निगम के एई धनंजय कुमार व जेई अभय सिंह ने बताया कि पिहानी विकास खंड क्षेत्र में जल निगम की लागिंग करने के लिए आते थे। गुरुवार को दोनों बड़ी निपनिया में लागिंग करने के लिए गए थे। शाम लगभग साढ़े छह बजे बड़ी निपनिया से निकले। अंधेरा होने के कारण दोनों पूजा ढाबा के निकट सरकारी वाहन को खड़ा कर रुक गए और उसे में सो गए। सुबह जब वाहन नहीं हटा तो ढाबा के कर्मचारियों ने आवाज दी, लेकिन कोई नहीं बोला। इसके बाद कर्मचारियों ने पुलिस से मामले की शिकायत की। पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और वाहन का दरवाजा खोला तो दोनों की मौत हो चुकी थी।

पूरे क्षेत्र में घटना की जानकारी आग की तरह फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर एसपी राजेश द्विवेदी, सीओ हरियावां, कोतवाल दिलेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और गहनता से जांच की। फारेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए। एसपी ने पूजा ढाबा के मैनेजर और कर्मचारियों से भी पूछताछ की। एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया दोनों वाहन में ब्लोअर चलाकर सो गए होंगे, जिससे दोनों की दम घुटने से मौत हो गई। दाेनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *