सुलतानपुर में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी, पुलिस के डर से नदी में कूदा अधेड़; लापता

हाल ही में रायबरेली में जहरीली शराब पीने से एक दर्जन लोगों की मौत होने के बाद पुलिस हैरत में आ गई है। गुरुवार को बल्दीराय के बरासिन गांव में छापेमारी अभियान के दौरान एक अधेड़ व्यक्ति ने गोमती नदी में छलांग लगा दी।

 

सुलतानपुर, गुरुवार को बल्दीराय के बरासिन गांव में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान के दौरान एक अधेड़ व्यक्ति ने गोमती नदी में छलांग लगा दी। इसके बाद से उसका पता नहीं चल सका। उसकी तलाश शुक्रवार को भी की जा रही है, लेकिन अबतक पता नहीं चला। उक्त गांव के जयश्री निषाद परिवारजन के साथ रहते हैं। गुरुवार की शाम वह पेड़ से पत्ता तोड़ने गए थे। रायबरेली में जहरीली शराब से मौत मामले को लेकर बल्दीराय पुलिस गांव में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करने पहुंच गई। पुलिस की आहट सुनकर अवैध शराब कारोबार में लिप्त गांव के कई लोग मौके से भाग निकले।

पुलिस नदी के किनारे पहुंची तो उनको देखकर जयश्री भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो उसने डर के मारे गोमती नदी में छलांग लगा दी। पुलिस मौके से चली गई। इधर, जानकारी होने पर जयश्री की तलाश शुरू की गई, लेकिन पता नही चल सका। अभी दो दिन पूर्व पुलिस व आबकारी विभाग की कार्रवाई में इस गांव से भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब व लहन बरामद हुई थी।

वल्लीपुर चौकी प्रभारी राकेश ओझा ने बताया कि पुलिस ने गांव में छापेमारी की थी यह सही है, लेकिन वहां कोई मौके से मिला नही था। जयश्री के गायब होने के मामले से पुलिस का कोई लेना देना नही है। सीओ राजाराम चौधरी ने बताया कि पुलिस की छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है। वहीं सुबह एएसपी विपुल कुमार ने गांव पहुंचकर मामले की जानकारी ली। पुलिस की मौजूदगी में गोताखोर व नाविक नदी में कूदे व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *