रविवार सुबह मशूहर गायिका लता मंगेशकर 92 साल की उम्र में का स्वर्गवास हो गया। उन्होंने मुंबई स्थिति ब्रीच क्रैंडी अस्पाताल में अंतिम सांस ली। अस्पताल से उनका पार्थिव शरीर उनके घर प्रभुकुंज पहुंच गया है जहां बॉलीवुड सेलेब्स उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।
नई दिल्ली, रविवार सुबह मशूहर गायिका लता मंगेशकर 92 साल की उम्र में का स्वर्गवास हो गया। उन्होंने मुंबई स्थिति ब्रीच क्रैंडी अस्पाताल में अंतिम सांस ली। अस्पताल से उनका पार्थिव शरीर उनके घर प्रभुकुंज पहुंच गया है, जहां बॉलीवुड सेलेब्स उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।
अब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और पुत्रवधु ऐश्वर्या राय बच्चन उनके साथ स्वर कोकिला के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे हैं। अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन से पहले लता दीदी के अंतिम दर्शन के लिए बॉलीवुड के मशहूर स्क्रिप्ट राइटर जावेद अख्तर और अनुपम खेर पहुंचे थे। वहीं श्रद्धा कपूर, एमएनएस के चीफ राज ठाकरे और उनकी पत्नी भी पहुंची थीं।
उनके पहले ब्रीच क्रैंडी अस्पताल में महाराष्ट विकास अगाड़ी सरकार में मंत्री और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे और पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी लता मंगेशकर के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे थे। सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि लता दीदी के निधन की खबर से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। लता मंगेशकर को अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, धर्मेंद्र, श्रद्धा कपूर, अनिल कपूर, अजय देवगन, बोनी कपूर, सलमान खान, रणवीर सिंह, निम्रत कौर, हेमा मालिनी समेत फिल्मी दुनिया से जुड़े सितारों और फैंस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
ऐसे याद करें लोग
बता दें, इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही इस वीडियो में दिवंगत गायिका लता जी कहती हैं, ‘मैं चाहती हूं कि लोग मुझे ऐेसे याद करें, कि मैंने कभी किसी का बुरा सोचा नहीं, कभी बुरा किया नहीं और अपने गाने के जरिए देशा की सेवा करनी की कोशिश की।’ ‘कितनी की वो मुझे मालूम नहीं, क्योंकि मैं फिल्मों में गाती हूं।’ ‘इसके अलावा मैं बता नहीं सकती हूं, पर इच्छा बहुत है।’
शिवाजी पार्क में होगी अंत्येष्टि
लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर को उनके घर पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। इसके बाद शाम को लगभगा साढ़े चार बजे शिवाजी पार्क शमशान घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।