एक रिपोर्ट की मानें तो प्रांत के पंजगुर और नौशकी इलाकों में सुरक्षा बलों के शिविरों पर आतंकवादियों द्वारा हमला किए जाने के बाद शुरू किए गए आपरेशन के दौरान यह घटना घटी। इस दौरान पाकिस्तानी सेना ने 20 आतंकवादी ढेर करने की बात कही है।
इस्लामाबाद, पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवादियों के खात्में के लिए चलाए गए निकासी अभियान में एक आम नागरिक की जान चली गई है। बता दें कि हमलावरों द्वारा सेना के दो कैंपों पर हमला किए जाने के बाद पाक ने तीन दिवसीय निकासी अभियान चलाया था। एक रिपोर्ट की मानें तो प्रांत के पंजगुर और नौशकी इलाकों में सुरक्षा बलों के शिविरों पर आतंकवादियों द्वारा हमला किए जाने के बाद शुरू किए गए आपरेशन के दौरान यह घटना घटी।
परिजन का आरोप-अगवा कर ली गई जान
इस्लाम मुराद बलूच नाम के एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने लिखा कि मेरे चचेरे भाई को मीर खालिद के मौत दस्ते और महराब के उनके साथियों अकील, महराब के तारिक बेटे ने तेजबन (केच) से अपहरण कर लिया था। इस्लाम मुराद ने आगे कहा कि उन लोगों ने चचेरे भाई को बालगातार ऑपरेशन में मार डाला और एक एके 47 साथ में लगा दी ताकि वह स्वतंत्रता सेनानी लगे, वह केवल एक नागरिक था।
पाकिस्तानी सेना ने कहा 20 आतंकवादी मारे गए
इस बीच पाकिस्तानी सेना ने कहा है कि बलूचिस्तान में तीन दिवसीय निकासी अभियान में कुल 20 आतंकवादी और उसके नौ सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने कहा कि शुक्रवार को केच जिले के बालगातार इलाके में हमलों से जुड़े दो उच्च मूल्य के लक्ष्यों सहित तीन आतंकवादी मारे गए हैं। सेना ने आगे कहा कि पंजगुर और नौशकी क्षेत्रों में दोनों हमलों को सफलतापूर्वक विफल कर दिया गया था।
नौशकी में नौ आतंकवादी ढेर
आईएसपीआर ने इस मामले में आगे जानकारी देते हुए कहा कि कि नौशकी में आतंकवादियों के साथ गोलीबारी के दौरान नौ आतंकवादी और एक अधिकारी सहित चार सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं। डॉन अखबार के अनुसार, सुरक्षा बलों ने पंजगुर में छिपे हुए आतंकवादियों का पता लगाने के लिए एक निकासी अभियान यह कहते हुए चलाया था कि चार भाग रहे आतंकवादी मारे गए हैं और अगले दिन सुरक्षा बलों ने घेर लिया था। गौरतलब है कि आईएसपीआर ने कहा कि घिरे हुए सभी आतंकवादी आज के ऑपरेशन में मारे गए क्योंकि उन्होंने आत्मसमर्पण नहीं किया था।