रामनगरी अयोध्या में संध्या आरती को लेकर भक्तों में उत्सुकता बढ़ रही है। फिलहाल अभी सिर्फ 30 श्रद्धालुओं को ही पास दिया जाता है। भविष्य में इसमें इजाफा होगा। दरअसल मंदिर निर्माण के साथ ही श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने भक्तों की सुविधा की दिशा में कार्य शुरू किया।
अयोध्या । वैकल्पिक गर्भगृह में विराजमान रामलला का दर्शन करने के लिए नित्य बड़ी संख्या में लोग अयोध्या आ रहे हैं। वे सभी रामलला का दर्शन-पूजन करते हैं, लेकिन आरती में शामिल नहीं हो पाते। ऐसे सभी भक्त दोबारा अयोध्या आकर आरती में शामिल होने की साध लेकर गंतव्य को वापस चले जाते हैं। इनकी संख्या भी काफी अधिक हैं। दरअसल, मंदिर निर्माण के साथ ही श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने भक्तों की सुविधा की दिशा में कार्य शुरू किया। इसी कड़ी में यह तय हुआ था कि रामलला की संध्या आरती में भक्तों को प्रवेश दिया जाए। इसके लिए ट्रस्ट कार्यालय से पास जारी होना शुरू हुआ।
आधार नंबर मुहैया कराने के बाद भक्तजन को ट्रस्ट कार्यालय से आरती का पास जारी होता है। अभी 30 भक्तों को ही इसकी सुविधा दी जाती है। ट्रस्ट कार्यालय जो पहले पहुंचता है उसी को पास दिया जाता है। इन दिनों रामलला के दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ी तो संध्या आरती के पास की मांग बढ़ गई। महाराष्ट्रा से पहुंचे महेश शाक्य ने बताया कि परिवार सहित रामलला का दर्शन करने आए थे, पता चला कि आरती के लिए पास जारी होता है। पर जब पास बनवाने ट्रस्ट कार्यालय गए तो बताया गया कि पास आज जारी नहीं होगा। दिल्ली से पहुंचे मयंक ने बताया कि पास न बनने से वे निराश है। ट्रस्ट कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता बताते हैं कि निर्धारित संख्या से अधिक का पास जारी नहीं किया जा सकता है, जब तक कि ट्रस्ट की ओर से निर्देश न आए। उन्हाेंने माना कि इन दिनों काफी संख्या में लोग पास मंगाने आते है।