स्कूल चलो अभियान की समीक्षा: मुख्य सचिव के निर्देश, परिषदीय स्कूलों में शत प्रतिशत नामांकन कराएं

लखनऊ ;यूपी में स्कूल चलो अभियान के तहत दो करोड़ नामांकन का लक्ष्य पूरा करने के लिए हाउस होल्ड सर्वे किया जाएगा। अच्छे प्रदर्शन पर विद्यार्थी और अभिभावक सम्मानित किए जाएंगे।
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने निर्देश दिए हैं कि सोमवार से शुरू हो रहे स्कूल चलो अभियान में प्रदेश के 4 से 14 वर्ष का एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहने पाए। मुख्य सचिव ने शनिवार को सचिवालय में इस अभियान की समीक्षा की। उन्होंने परिषदीय स्कूलों में दो करोड़ विद्यार्थियों के नामांकन का लक्ष्य पूरा करने के लिए हाउस होल्ड सर्वे कराने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रावस्ती से 4 अप्रैल को स्कूल चलो अभियान की शुरुआत करेंगे। अभियान 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा। मुख्य सचिव ने कहा कि सभी जिलों में उसी दिन अभियान शुरू किया जाएगा। जिलों में स्थानीय मंत्री, विधायक, सांसद और नोडल अधिकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्य सचिव ने परिषदीय शिक्षकों को घर-घर जाकर हाउस होल्ड सर्वे करने और बच्चों का विद्यालय में नामांकन कराने के लिए व्यापक अभियान चलाने के निर्देश दिए।

कहा कि शैक्षिक सत्र 2021-22 में आयोजित परीक्षा में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले छात्रों व उनके अभिभावकों को सम्मानित किया जाएगा। बच्चों के नामांकन में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले प्रधानाध्यापकों का भी सम्मान होगा। बैठक में प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *