लखनऊ में शराब के नशे में धुत कार चालक ने दुकानदार को रौंदा, मौत

लखनऊ में शनिवार की सुबह मार्निंग वाक पर निकले 60 वर्षीय दुकानदार की सड़क हादसे में मौत हो गई। दरअसल शराब के नशे में धुत कार चालक ने दुकानदार को रौंद दिया। हालांकि कार चालक अब पुलिस की गिरफ्त में है।

 

लखनऊ । आलमबाग रामनगर में शनिवार तड़के करीब पांच बजे नशे में धुत तेज रफ्तार कार सवार ने मार्निंग वाक पर निकले 60 वर्षीय दुकानदार नवीन दत्त को कुचल दिया। हादसे में नवीन दत्त की मौके पर ही मौत हो गई। उधर, दुर्घटना के बाद भाग रहे कार सवार को सर्राफा चौकी के पास गश्त कर रहे सिपाही ने दौड़ाकर पकड़ लिया। कार में बीयर और शराब की बोतलें मिली हैं। आरोपित चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

आलमबाग रामनगर में रहने वाले नवीन दत्त की सर्राफा मार्केट में चाय-समोसे की दुकान है। शनिवार तड़के करीब पांच बजे वह रोजाना की तरह मार्निंग वाक पर निकले थे। इस बीच तेज रफ्तार वैगनार कार ने नवीन दत्त को टक्कर मार दी। टक्कर से नवीन दत्त कार के पहिए के नीचे आ गए। वहीं, चालक उन्हें कुचलता हुआ निकल गया। चीख-पुकार सुनकर सर्राफा चौकी के पास गश्त कर रहे सिपाही अमित ने कार का पीछा किया और चालक को दबोच लिया। हालांकि कार के परखच्‍चे पहले से ही उड़े थे।

उधर, पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से नवीन दत्त को लोकबंधु अस्पताल लेकर पहुंची। जहां, डाक्टरों ने नवीन दत्त को मृत घोषित कर दिया। नवीन दत्त की मौत से आक्रोशित उनके घरवालों ने हंगामा शुरू कर दिया। बवाल बढ़ता देख पुलिस कर्मियों ने उन्हें समझाकर शांत कराया। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपित कार चालक हिमांशु मिश्रा है। वह नशे की हालत में था। लोकबंधु में उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया है। कार में बीयर और शराब की बोतलें मिली हैं। कार चालक के खिलाफ नवीन दत्त के भाई आकाश दत्त की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *