अपर मण्डल रेल प्रबंधक वाराणसी राहुल श्रीवास्तव ने बुके देकर सांसद का स्वागत किया गया।इसके बाद इसके बाद व्यापार मण्डल अध्यक्ष के द्वारा बुके वी अंग वस्त्र देकर सांसद का स्वागत किया गया। साथ ही व्यापार मण्डल द्वारा इस ऐतिहासिक कार्य के लिए कठकुइयां बाजार एव व्यापार मण्डल की तरफ से प्रस्सती पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कुशीनगर ; बहुप्रतीक्षित ढाई दशकों से अधिक समय से बदहाल कठकुइयां रेलवे स्टेशन मार्ग का दीप प्रज्वलन कर लोकार्पण सांसद विजय कुमार दुबे ने किया। इसके बाद उपस्थित सभा को संबोधित किया कार्यक्रम की शुरुवात सबसे पहले दीप प्रज्वलन कर किया गया। अपर मण्डल रेल प्रबंधक वाराणसी राहुल श्रीवास्तव ने बुके देकर सांसद का स्वागत किया गया।इसके बाद इसके बाद व्यापार मण्डल अध्यक्ष के द्वारा बुके वी अंग वस्त्र देकर सांसद का स्वागत किया गया। साथ ही व्यापार मण्डल द्वारा इस ऐतिहासिक कार्य के लिए कठकुइयां बाजार एव व्यापार मण्डल की तरफ से प्रस्सती पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सदर विधायक पडरौना मनीष जायसवाल, विधायक रामकोला विनय प्रकाश गौड़, ब्लाक प्रमुख पडरौना जिला मंत्री विवेका नन्द शुक्ला हियुवा जिला संयोजक चंद्रप्रकाश चमन आदि ने संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन प्रधान सेमरा एव वरिष्ट भाजपा नेता मोहन खरवार तथा अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष विपिन बिहारी मिश्रा ने किया।
इस दौरान जिला वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय वाराणसी सत्यम सिंह,महामंत्री हियूवा फूलवदन कुशवाहा, नारायण दत्त तिवारी, नागेन्द्र पाण्डेय, व्यापार मण्डल अध्यक्ष रितेश अग्रवाल, सीनियर सेक्शन इंजी०कार्य तमकुहीराज प्रदीप शुक्ला, सीनियर सेक्शन इंजी० पी वे तमकुहिराज राकेश राव, रामानुज मिश्रा, जय प्रकाश उपाध्याय मिडिया प्रभारी सांसद कुशीनगर निखिल उपाध्याय, जितेन्द्र सिंह,भुनेश्वर मौर्य, राधे श्याम दिक्षित,व्यापार मण्डल अध्यक्ष पंकज पोद्दार,इकराम अली, कर्मवीर साहनी, मार्कण्डेय दुबे, कासीम अली, दीपक पाण्डेय, नीतीश सिंह राजपूत राणा प्रताप सिंह, घनश्याम मोदनवाल, सौरभ जायसवाल, नन्दलाल प्रसाद गिरजेश उपाध्याय, मनीष द्विवेदी, नागेन्द्र पाण्डेय, विक्की गुप्ता, गोलू गुप्ता, पवन रौनियार, अभय गुप्ता, ईश्वर गुप्ता, आनन्द मिश्रा, रामदेव कुशवाहा,गौरव प्रताप सिंह, विपिन कुशवाहा, धीरज पाठक गया प्रजापति, संतोष जायसवाल, मृत्युंजय पाण्डेय, सोनू बाबा, सहित रेल विभाग के कर्मचारी एव स्थानीय लोग उपस्थित रहे।