चौकी इंचार्ज पर अवैध वसूली का आरोप, समाजसेवकों ने दिया धरना, एसडीएम से तत्काल निलंबित करने की मांग

समाजसेवकों ने अपने साथियों के साथ मिलकर स्टेशन रोड स्थित पुलिस चौकी पहुंचे और वहीं पर धरना शुरू कर दिया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की। दरअसल चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह लोगों से जमकर वसूली कर रहे हैं जिससे सभी परेशान हैं।

 

लखीमपुर, चौकी इंचार्ज पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए समाजसेवी आलोक मिश्रा ने अपने साथियों के साथ पुलिस चौकी के सामने धरना दिया। बाद में जुलूस निकालकर तहसील पहुंचे नागरिकों ने प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। कोतवाल पीके मिश्रा ने मामले की जांच कराकर दोषी पाए जाने पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

समाजसेवी आलोक मिश्रा अपने साथियों के साथ बुधवार को दोपहर स्टेशन रोड स्थित पुलिस चौकी पहुंचे और वहीं पर धरना शुरू कर दिया। उनके साथ धरने पर बैठे लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की। आलोक ने बताया कि चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह का व्यवहार आमजन के प्रति ठीक नहीं है। लोगों से जमकर वसूली की जा रही है, जिससे सभी परेशान हैं।

इसके अलावा उन्होंने बताया कि मुहल्ला किसान निवासी रामआसरे की बाइक पुलिस ने पकड़ ली और उसका चालान करने की धमकी देकर 10 हजार रुपये वसूल किए गए। इसी तरह मुहल्ला टेहरा निवासी एक ग्रामीण के पास न्यायालय का स्थगन आदेश होने के बाद भी उसे चौकी पुलिस ने जेल भेज दिया। इसके अलावा अन्य कई मामलों में भी चौकी पुलिस पर वसूली का आरोप लगता रहा है।

इस तरह के मामले में यदि कोई उनसे बात करता है तो वे उस पर भी नाराज हो जाते हैं और जेल भेजने की धमकी देने लगते हैं। शिकायत के बाद भी व्यवहार में परिवर्तन न आने पर उनके खिलाफ लोग सड़क पर उतरे हैं। चौकी के सामने करीब दो घंटे तक धरना देने के बाद आलोक मिश्रा व उनके साथी जुलूस निकाल तहसील परिसर पहुंचे और एसडीएम कार्तिकेय सिंह को ज्ञापन दिया।

 

ज्ञापन में चौकी इंचार्ज को तत्काल सस्पेंड करने की मांग की गई है। इसके अलावा उनके द्वारा अवैध रूप से वसूले गए लोगों के पैसे वापस कराने, चौकी इंचार्ज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है। इस बीच धरना स्थल पर पहुंचे कोतवाल पीके मिश्रा ने प्रदर्शन कारियों को आश्वासन दिया कि मामले की जांच कराकर दोषी पाए जाने पर चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।

अवैध वसूली के इस मामले में एसडीएम ने भी जांच के बाद सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। धरना प्रदर्शन करने व ज्ञापन देने वालों में कमलेश राय, निर्भय सिंह, सूरज, दीपू, विजय तिवारी, परविंदर सिंह, गोविंद हमाल, अनिल मिश्रा, गगन मिश्रा, दीपक पांडेय, श्रीष द्विवेदी, जगदीश सोनी, रवि मौर्या, अनुज गुप्ता, विवेक राय, अनूप समेत कई लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *