लखनउऊ में चौकी के ठीक सामने अंग्रेजी शराब की दुकान का ताला काटकर नगदी सहित शराब से भरी पेटियां कार सवार लेकर फरार हो गए। सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश। शराब की दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी बदमाशों ने दीवार की तरफ मोड़ दिया।
लखनऊ, पीजीआई थाना क्षेत्र में हाईवे हो या फिर कालोनियों में बने मकानों में चोरी, लूट व टप्पे बाजी जैसी घटना को पुलिस पूरी तरह से रोकने में नाकाम साबित हो रही है ।अभी कुछ दिन पहले कल्ली में घर के सामने खड़ी ट्रैक्टर ट्राली को कार सवार बदमाश लेकर फरार हो गए थे। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि चोरों के हौसले कितने बुलंद हैं।
एक बार फिर बुधवार की रात लगभग 1:30 बजे पीजीआई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कल्ली चौकी के सामने टबेरा कार सवार बदमाशों ने रायबरेली रोड स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान को निशाना बनाते हुए कार को सामने रोक दी। इसके बाद तीन से चार बदमाश बाहर निकले। फिर दुकान का ताला काटकर बदमाश अंदर दाखिल हो गए। आधे घंटे के बाद शराब की पेटियों को लाकर अपनी कार में रखा और एक लाख से अधिक की नकदी लेकर रफूचक्कर हो गए। सारी घटना सीसीटीवी में लगे कैमरे में कैद हो गई।
सुबह जब दुकान खोलने सेल्समैन संतोष कुमार व अनिल सिंह पहुंचे तो ताला कटा हुआ पड़ा था। सटर उठाकर देखा तो अंदर शराब की पेटियां गायब थीं और नकदी भी। इसकी सूचना उन्होंने फौरन पुलिस को दी। बदमाशों ने बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को दीवार की तरफ घुमा दिया था और बल्ब को भी तोड़ दिया था।
कार सवार बदमाश इतने बेखौफ थे कि वह सब अपने साथ ताला काटने की एक बड़ी सी कैंची लेकर आए थे। अपनी कार से उतरकर पहले उन्होंने कैमरे को दीवार की तरफ घुमा दिया और वहीं लगे एक जलते हुए बल्ब को तोड़ दिया। इसके बाद ताला काटकर अंदर घुस गए। लगभग 4 से 5 लाख की कीमती शराब को पेटियों में लाकर अपनी कार में लाद लिया और गल्ले में रखा लगभग एक लाख नकदी लेकर मौके से फरार हो गए।
इसके बाद कार सवारों ने मोहनलालगंज स्थिति वेरी साल अंग्रेजी शराब की दुकान को भी निशाना बनाया। उन्होंने यहां से भी शराब और नकदी की चोरी की। इंस्पेक्टर पीजीआई ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर जांच पड़ताल कर बदमाशों की तलाश की जा रही है।