प्रथम नवरात्र के दिन ग्राम बंभना खेड़ा में देवी मां नवदुर्गा माता के मंदिर में श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब

क्षेत्रीय विधायक ने ग्राम – बंभनाखेडा मेले में रामलीला रंगारंग कार्यक्रम के लिए उचित व्यवस्था कराने का दिया आश्वासन ।

 

आवाज — ए —  लखनऊ  (संवाददाता – महेन्द्र कुमार)

उन्नाव   हसनगंज क्षेत्र के ग्राम बंभनाखेडा में हनुमान मंदिर , मां नव दुर्गा माता मंदिर में नवरात्र के अवसर पर निरंतर मेला लगता है नवरात्र के 1 दिन पहले ग्रामीण रामायण (रामचरितमानस) का पाठ करवाते हैं नवरात्र वाले दिन शाम के समय आल्हा गायकी रंगारंग कार्यक्रम करवाया जाता है व रात में रामलीला झांकियों समेत भक्तों को आनंदित किया जाता है श्रद्धालु बड़े ही प्रेम भाव से मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के गुणो व उनके जीवन पर आधारित लीला को बड़े ही प्रेम पूर्वक भाव से झांकियों के समेत देखकर आनंद उठाते हैं।

बताते चलें कि मिली जानकारी अनुसार मेले में क्षेत्रीय विधायक बृजेश रावत ने मेले आकर मेले को सफल बनाया लोगों ने फूलू की माला पहनाकर किया जोरदार स्वागत क्षेत्रीय विधायक ने मेला कमेटी को सहयोग राशि भी प्रदान की, सरकार की गतिविधियो को उजागर करते हुए कहा जो लाभ सरकार दे रही हैं व लाभ सभी लोगों तक पहुंच रहा है या नहीं लोगों से जानकारी ली और मेले में रामलीला रंगारंग कार्यक्रम के लिए उचित व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया मेले में कार्यक्रम का संचालन सर्वेश रावत ने किया।
मौके पर जिला पंचायत इंद्रमोहन सिंह, ऊंचगांव प्रधान प्रतिनिधि रामकिशोर सिंह ,लालजी सिंह , बूथ अध्यक्ष रामगुलाम सिंह बीबीपुर,होरी लाल पूर्व प्रधान बीबीपुर, बूथ अध्यक्ष सर्वेश रावत, चंद्रपाल रावत, मुरली रावत, नन्हके, देशराज, राजू ,ओमप्रकाश आदि कमेटी के सदस्य व अन्य सहयोगी ग्रामीण भक्तगण, प्रशासन बल रहा मौजूद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *