ग्राम पंचायत परेंदा में निर्मित शौचालयों के स्थलीय निरीक्षण में पाई गई कमियों के लिए पूर्व ग्राम प्रधान मानस मोहन राणा एवं तत्कालीन सचिव संयुक्त रूप से दोषी पाए गए हैं
आवाज — ए — लखनऊ (संवाददाता – महेंद्र कुमार)
उन्नाव – ग्राम पंचायत पेरेंदा विकासखंड मियागंज में निर्मल भारत अभियान योजना अंतर्गत निर्मित व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की अनियमितता संबंधित शिकायत एक शिकायत करता ने जिलाधिकारी महोदय से की थी जिसमें आरोप लगाया था कि पूर्व प्रधान मानस मोहन राणा व तत्कालीन सचिव द्वारा बंदरबांट कर लिया गया है जिसमें जिलाधिकारी महोदय द्वारा टीम गठित कर दी गई थी जिसमें स्थलीय जांच के बाद प्रस्तुत जांच आख्या अनुसार ग्राम पंचायत परेंदा में निर्मित शौचालयों के स्थलीय निरीक्षण में पाई गई कमियों के लिए पूर्व ग्राम प्रधान मानस मोहन राणा एवं तत्कालीन सचिव संयुक्त रूप से दोषी पाए गए हैं
प्रस्तुत जांच आख्या मूल्यांकन आख्या अनुसार योजना अंतर्गत लक्ष्य के सापेक्ष निर्मित शौचालयों की सूची में से 61 व्यक्तिगत शौचालयों का स्थलीय निरीक्षण में 51 शौचालय की धनराशि ना प्राप्त होने के कारण शौचालय नहीं बनाए गए, कुछ शौचालय बनाए गए हैं किंतु वर्तमान में क्षतिग्रस्त हैं एवं शौचालय पूर्ण पाए जाने के संबंध में शौचालय निर्माण में आहरित की गई धनराशि 464100.00 रुपए का आहरण कर गबन किए जाने के लिए पूर्व प्रधान मानस मोहन राणा व तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत संयुक्त रूप से दोषी पाए गए हैं
उक्त अनुसार प्रख्यापित आरोपों के संबंध में अपना स्पष्टीकरण 15 दिवस के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में आप के विरुद्ध उक्त आहरित धनराशि को दुरुपयोग मानते हुए प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर उत्तर प्रदेश पंचायती राज अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत सक्षम स्तर से कार्यवाही कर दी जाएगी जिसके लिए आप संयुक्त रूप से उत्तरदायित्व होंगे