सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के निजी सचिव समेत समेत 12 पर मुकदमा,

पूर्व कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के निजी सचिव पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित की शिकायत पर गोमतीनगर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

लखनऊ, आवाज़ ~ ए ~ लखनऊ । एक अपार्टमेंट में रहने वाली महिला ने गोमतीनगर कोतवाली में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के निजी सचिव सज्जाद और 12 अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमले और छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। महिला के मुताबिक यह सारी घटना सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के घर में हुई। पीड़िता का आरोप है कि सज्जाद ने उनकी बहन को फंसा लिया। इसके बाद लव जिहाद कर जीवन बर्बाद करने की धमकी भी दी थी।

पीड़िता के मुताबिक उनकी बहन सरकारी विभाग में अधिकारी हैं। पीड़िता वह जिस अपार्टमेंट रहती है वहां सज्जाद भी रहते हैं। सज्जाद ने बहन को अपने जाल में फंसा लिया। उसने जब विरोध किया तो लव जिहाद और पूरे परिवार को बर्बाद करने की धमकी दी। पीड़िता सज्जाद की शिकायत लेकर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के पास जाने के लिए प्रयासरत थी पर उनसे मुलाकात नहीं हो पा रही थी। पीड़िता ने बताया कि बीते आठ अक्टूबर को वह अपनी छोटी बहन, भजीते, भतीजियों और रिश्तेदार के साथ लूलू माल गई थी। वहां से घूमकर लौटते समय 1090 चौराहे के पास रात में आइस्क्रीम खा रही थी।

इस बीच 5000 नंबर की गाड़ियों का काफिला गोमतीनगर की ओर जाते दिखा। गाड़ियां सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले की थीं। उसने भी पीछे अपनी गाड़ी लगा ली। काफिला स्वामी प्रसाद मौर्य के घर पर रुका। जहां उसने मिलने की गुहार लगाई। मिलने के दौरान सपा नेता को सारी बात बताई तो सज्जाद उल्टा डपते हुए महिला पर पीछा करने का आरोप लगाया। जब पीड़िता ने सज्जाद पर बहन को परेशान करे और लव जिहाद व धमकी की बात बताई तो स्वामी स्वामी प्रसाद मौर्य चले गए।

 

इसके बाद सज्जाद और गार्ड मारपीट करने लगे। उन्होंने बहन के कपड़े फाड़ दिए अभद्रता की। इसके बाद कनपटी पर सटाकर पिस्टल से फायर किया। फायर मिस हो गई। धमकी देते हुए धक्के मार कर घर से निकाल दिया। इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। घटनास्थल के आस पास और रास्ते में लगे सीसी कैमरों की भी पड़ताल की जा रही है।

 

खुद को पीएफआइ का सदस्य बताते हुए दी धमकी : पीड़िता का आरोप है कि सज्जाद ने धमकाते हुए कहा कि वह पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआइ) का सदस्य है। वह उसे और उसके पूरे परिवार को बर्बाद कर देगा। उनका बहुत बड़ा नेटवर्क है। कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। पीड़िता के मुताबिक धमकी के बाद से वह और उसका पूरा परिवार डरा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *