हिंदू भावनाओं को आहत कर रही है जिसका हम सब हिंदू समाज विरोध करते हैं।
आवाज –ए–लखनऊ (संवाददाता) महेन्द्र कुमार
उन्नाव (हसनगंज) क्षेत्र के हिन्दू संगठन व बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार जितेंद्र कुमार को राष्ट्रपति सम्बंधित एक ज्ञापन देकर बताया कि हिंदी फिल्म के डायरेक्टर ओमराव की फिल्म आदिपुरुष जो कि जनवरी 2023 में रिलीज होने वाली इस फिल्म के दिखाए गए पात्र हिंदू धर्म हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं वह तो फुल फिल्म में हिंदुओं के आराध्य भगवान हनुमान जी के दाढ़ी वाले हनुमान जो कि कोई चरमपंथी मौलाना के रूप में दिखाया गया है और चमड़े के अंग वस्त्रों को पहने हुए दिखाया गया है इसी प्रकार भगवान राम को मूछ वाले राम और पैरों में खड़ाऊ के स्थान पर चप्पल पहने दिखाया गया है इसी प्रकार रावण को दाढ़ी वाला रावण दिखाया गया है।
जोकि अलाउद्दीन खिलजी का औरंगजेब जैसे प्रतीत हो रहे हैं आंखों में सुरमा बड़ी-बड़ी दाढ़ी तथा पुष्पक विमान जो कि रावण ने कुबेर से जीता था जो एक चमगादड़ के रूप में दिखाया गया है उक्त फिल्म के समस्त चित्रण से हिंदू नाराज है या हिंदू समाज और हिंदू धर्म का अपमान है क्योंकि हम सब हिंदू समाज रामानंद की रामायण को देखते आए हैं जिसमें वही चित्रण हम सबके मन मस्तिष्क में बसे हुए जिसका वर्णन भी बाल्मीकि रामायण में मिलता है इस प्रकार से तथ्यों के साथ छेड़छाड़ और गलत चित्रण हिंदू भावनाओं को आहत कर रही है जिसका हम सब हिंदू समाज विरोध करते हैं ज्ञापन देंते समय एडवोकेट कमलेश सिंह,सुशील कुमार,रघुवीर सिंह,नीरज कुमार सिंह,अशवनी कुमार सिंह,लिटिल सिंह आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।