भाजपा सांसद व फिल्म अभिनेता रविकिशन ने गुजरात चुनाव में रैप बनाया है। रैप में गुजरात में का बा के जवाब में गुजरात मा मोदी छे गाया गया है। यह रैप जल्द ही रिलीज होने वाला है।
गोरखपुर । भाजपा सांसद व अभिनेता रवि किशन ने गुजरात चुनाव के लिए भाजपा के प्रचार के क्रम में गुजराती व भोजपुरी के मेल का एक रैप सांग बनाया है। जल्द ही इसे रिलीज करने की तैयारी है। इस गाने के जरिये उन्होंने विपक्षी दलों के नेताओं के उन सवालों का जवाब दिया है, जिसमें वह लोग ‘गुजरात में क्या है’ कहकर भाजपा सरकार को घेरते रहे हैं।
रैप में इन बातों का है जिक्रइस गाने में रवि किशन अपने अंदाज में बताते हैं कि ‘गुजरात मा मोदी छे’। पूरा गीत इसी के इर्द-गिर्द है। इसमें मोदी की ईमानदारी, भ्रष्टाचार-परिवारवाद के खिलाफ उनकी नीति के साथ गुजरात के विकास, गांधी, सरदार पटेल की विरासत, सोमनाथ, द्वारिका आदि का जिक्र है।
उत्तर प्रदेश पर भी बना चुके हैं रैपरवि किशन इससे पहले उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भोजपुरी रैप सांग ‘यूपी में सब बा’ गाकर लोकप्रियता बटोर चुके हैं।
गोरखपुर में बोले शिवपाल, चापलूसों से घिरे हैं अखिलेशप्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा कि अखिलेश यादव को चापलूसी पसंद हैं। यही वजह है कि वह चापलूसों से घिर गए हैं और उन्हीं की बातों पर भरोसा करते हैं। अखिलेश के लिए उन्होंने कहा कि जो परिवार का नहीं हुआ, वह कभी सफल नहीं होगा। एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गोरखपुर पहुंचे शिवपाल का दर्द तब छलक उठा, जब कूड़ाघाट में उस कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ता शिवपाल और अखिलेश का नारा साथ-साथ लगाने लगे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने उनके साथ जो हुआ वह किसी से छुपा नहीं है। इसी वजह से पिछले चुनावों का परिणाम भी अच्छा नहीं आया। इसे लेकर समझदारी से काम लेना चाहिए था।
मैनपुरी और रामपुर चुनाव में शीघ्र निर्णय लेगी प्रसपामैनपुरी और रामपुर के चुनाव में प्रत्याशी को लेकर पार्टी का निर्णय जल्द सामने आएगा। उन्होंने कहा कि मैनपुरी का चुनाव देश व प्रदेश की राजनीतिक तस्वीर का फैसला करेगा। ऐसे महत्वपूर्ण चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित करने की अभी कोई जल्दी नहीं है। तेज प्रताप को समर्थन देने के सवाल पर शिवपाल ने कि उनका नाम जब आधिकारिक रूप से घोषित हो जाएगा, तो वह इसपर विचार करेंगे। नगर निकाय चुनाव को लेकर उन्होंने पार्टी की स्थिति एक बार फिर साफ की। कहा कि पार्टी सभी सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारेगी और चुनाव काे पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी। जिलाध्यक्षों को प्रत्याशी चयन के लिए कह दिया गया है। वह इस कार्य में जुट गए हैं।