रसोईं गैस रिफलिंग के दौरान विस्फोट में तीन झुलसे, एक की हालत गंभीर-लखनऊ रेफर

बहराइच में किराए के मकान को गोदाम बनाकर बड़े पैमाने पर गैस रिफलिंग की जा रही थी। रिफलिंग के दौरान हुए विस्फोट में मकान की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं ज‍िसमें तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए।

 

बहराइच,  नूरुद्दीन चक में किराए के मकान में बड़े पैमाने पर गैस रिफलिंग किया जा रहा था। बुधवार को रिफलिंग के दौरान तेज धमाके के साथ हुए विस्फोट में मकान की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई। तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। इनमें एक की हालत चिंताजनक देख चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।

मौके से 51 स‍िल‍िंंडर बरामद घायलों में सिद्धार्थनगर व बलरामपुर जिले के लोग शामिल हैं। घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे पुलिस व दमकल विभाग के अधिकारियों ने मौके से 51 सिलिंडर बरामद किया। दरगाह के मुहल्ला नूसी क्लीनिक की रहने वाली राबिया को गुल्लावीर नूरुद्दीनचक गांव में प्रधानमंत्री आवास आवंटित है। महिला ने इस मकान को किराये पर दे रखा था। बलरामपुर जिले के गैसड़ी निवासी मकसूद, सिद्धार्थनगर जिले के सोहरतगढ़ निवासी शमसुल रहमान व गुल्लावीर निवासी अभिषेक मकान में बड़े पैमाने पर गैस रिफलिंग का काम करते थे। बुधवार को गैस रिफलिंग के दौरान विस्फोट हो गया।

jagran

धमाके से चारदीवारी ढही धमाका इतना तेज था कि बाहर बनी चारदीवारी भी ढह गई। विस्फोट के दौरान रिफलिंग कर रहे मकसूद, शमसुल रहमान व अभिषेक अत्यधिक झुलस गए। तीनों जान बचाने के लिए चीखते हुए घर के बाहर भागकर पहुंचे। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही सीओ नगर जंगबहादुर यादव व थानाध्यक्ष मनोज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। आनन फानन में सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर मौजूद चिकित्सक ने अभिषेक की हालत चिंताजनक देख उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।

आवास को बना रखा था गोदाम गैस सिलिंडर रिफलिंग मामले में जांच की जा रही है। घटनास्थल पर 51 सिलिंडर बरामद किए गए हैं। आवास को मिनी गोदाम के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। टीम गठित कर गैस रिफलिंग करने वालों के खिलाफ अभियान भी चलाया जाएगा।  – अनंत प्रताप सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *