सपा विधायक इरफान सोलंकी की तीन अलग-अलग मामलों में हुई सुनवाई, गैगस्टर में रिमांड मंजूर

महाराजगंज जेल से लाए गए सपा व‍िधायक इरफान सोलंकी की तीन अलग-अलग मामलों में कानपुर कोर्ट में पेशी हुई। इसमें से गैंगस्‍टर मामले में पुल‍िस को र‍िमांड म‍िल गई है। वहीं कोर्ट ने अगली सुनवाई के ल‍िए तारीख भी दे दी है। इसके अलावा रंगदारी मामले में भी सुनवाई हुई।

 

कानपुर । जाजमऊ डिफेंस कालोनी में महिला का प्लाट कब्जा करने के आरोप में जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी की आज कानुपर कोर्ट में तीन अलग अलग मामलों में सुनवाई हुई। गैगस्टर मामले में पुल‍िस को इरफान की रिमांड म‍िल गई है। अगली सुनवाई के लिए 2 फरवरी की तारीख मिली है। इसी के साथ इरफान को रंगदारी के दूसरे मामले में कानपुर की अदालत में पेश किया गया। इरफान सोलंकी इस समय महाराजगंज जेल में बंद हैं।

सपा विधायक के खिलाफ आठ नवंबर 2022 को एक महिला का प्लाट कब्जा करने की कोशिश और उसमें आगजनी के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था। मुकदमा दर्ज होने के बाद सपा विधायक फरार हो गए थे और फर्जी आधार कार्ड से उन्होंने दिल्ली से मुंबई तक हवाई यात्रा की थी। मामले में भी सपा विधायक के खिलाफ धोखाधड़ी और कूटरचना की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। बाद में विधायक ने अपने भाई रिजवान सोलंकी के साथ पुलिस आयुक्त आवास पर पुलिस आयुक्त के सामने आत्म समर्पण कर दिया था।

 

तब से विधायक के खिलाफ गैंगस्टर समेत छह और मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। पिछले दिनों शासन के निर्देश पर सपा विधायक को महाराजगंज जेल स्थानांतरित कर दिया गया था। पुलिस आयुक्त बीपी जोगदण्ड ने बताया कि सपा विधायक के खिलाफ भाजपा के कार्यकर्ता अकील अहमद की ओर से रंगदारी की धाराओं में इरफान सोलंकी उनके भाई रिजवान सोलंकी और पूर्व पार्षद मुरसलीन उर्फ भोलू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।

इसी मामले में बुधवार को पेशी में सपा विधायक को कानपुर की अदालत में पेश किया गया गौरतलब है कि सपा विधायक को महाराजगंज जेल से मंगलवार देर शाम ही रवाना कर दिया गया था सुरक्षा कारणों से उन्हें रात के समय कन्नौज जेल में रखा गया कन्नौज जेल से सपा विधायक को लेकर पुलिस का काफिला बुधवार की सुबह लगभग 11:45 बजे कानपुर की अदालत में पहुंचा जहां विधायक को एमपी एमएलए कोर्ट में पेश किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *