एक अन्य ट्वीट में उर्फी जावेद ने कहा है यह हर बार होता है। सिंगल होना मुस्लिम होना एक्ट्रेस होने पर घर मिलने में बहुत दिक्कत होती है। उर्फी जावेद टीवी एक्ट्रेस है। वह काफी फेमस है।
नई दिल्ली, फैशनिस्टा ऊर्फी जावेद ने अपना दुख सोशल मीडिया पर अभिव्यक्त किया है। उन्होंने बताया है कि मुंबई में उन्हें किराए पर घर नहीं मिल रहा है और इसके चलते वह संघर्ष कर रही हैं। इसके पीछे उन्होंने कारण दिया कि वह जिस प्रकार की ड्रेस पहनती हैं, उसके कारण मुस्लिम घर मालिक उन्हें घर नहीं देना चाहते। वहीं, हिंदू घर के मालिकों को लगता है कि वह मुस्लिम है।
‘हिंदू मालिक मुझे घर किराए पर नहीं देना चाहते क्योंकि मैं मुस्लिम हूं’
उर्फी जावेद ने आगे ने ट्वीट किया है, ‘मुस्लिम घर के मालिक मुझे घर किराए पर नहीं देना चाहते क्योंकि वह मेरी ड्रेस से परेशान है। वहीं, हिंदू मालिक मुझे घर किराए पर नहीं देना चाहते क्योंकि मैं मुस्लिम हूं। कुछ लोग तो मुझे मिली पॉलिटिकल धमकी से भी चिंतित है। मुंबई में किराए का घर मिलना बहुत मुश्किल है।’ कई लोगों ने उनके ट्वीट का समर्थन किया है। एक ने लिखा है, ‘मेरे साथ भी यहीं परिस्थिति है।’ एक ने लिखा है, ‘आपको जल्द अच्छी जगह मिल जाएगी।’ वहीं कई लोगों ने उनके दावे पर प्रश्नचिन्ह लगाया है। एक ने लिखा था, ‘यह पहले सोचना था ना। एक्शन का रिएक्शन होता है।’ एक ने लिखा है, ‘सिंगल, मुस्लिम एक्ट्रेस के हिसाब से तब्बू जी को 25 साल से मुंबई में घर मिलना नहीं चाहिए था। विक्टिम कार्ड खेलना बंद करिए। हमारे शहर को शर्मिंदा मत करिए।’ एक अन्य ने लिखा है, ‘आप सही तरीके से कपड़े क्यों नहीं पहनते ताकि आप हिंदू और मुस्लिम दोनों जगहों पर रह सके।’
उर्फी जावेद को कपड़े को लेकर काफी ट्रोल भी किया गया हैगौरतलब है कि उर्फी जावेद को कपड़े को लेकर काफी ट्रोल भी किया गया है। वहीं, महाराष्ट्र बीजेपी की नेता चित्रा किशोर वाघ ने उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी। उर्फी जावेद ने बतौर टीवी एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने बिग बॉस ओटीटी में भी काम किया था। वह कई शो में भी नजर आ चुकी है।