PM मोदी कल जाएंगे फ्रांस, अमेरिकी गायिका मैडोना ने दिया स्वास्थ्य अपडेट

भारत और अमेरिका में बुधवार को कई ऐसे घटनाएं घटित हुईं जिन्हें सुर्खियां मिलीं और पूरी दुनिया की नजर दोनों देशों पर टिकी रहीं। भारत में कैबिनेट ने जन विश्वास विधेयक को मंजूरी दे दी है। इस विधेयक को पिछले साल केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में पेश किया था। अगर बात अमेरिकी गायिका मैडोना की करें तो उन्होंने अपना सेलिब्रेशन टूर स्थगित कर दिया है।

 

वॉशिंगटन, ऑनलाइन डेस्क। भारत और अमेरिका में बुधवार को कई ऐसे घटनाएं घटित हुईं जिन्हें सुर्खियां मिलीं और पूरी दुनिया की नजर दोनों देशों पर टिकी रहीं। बता दें कि भारत के पहाड़ी से लेकर मैदानी इलाके जलप्रलय का सामना कर रहे हैं। वहीं, अमेरिका ड्रैगन से अनुरोध कर रहा है कि दक्षिण चीन सागर से गुजरने वाले जहाजों को न रोका जाएं, क्योंकि चीन इन क्षेत्र में अपनी मनमानी करता आया है।

इसके अतिरिक्त कैबिनेट ने जन विश्वास विधेयक को मंजूरी दे दी है। इस विधेयक को पिछले साल केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में पेश किया था। अगर बात अमेरिकी गायिका मैडोना की करें तो उन्होंने अपने स्वास्थ्य को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर जानकारी साझा की है। बता दें कि गंभीर जीवाणु संक्रमण की वजह से मैडोना को कई दिनों तक आईसीयू में रखा गया था। इसी वजह से उनका सेलिब्रेशन टूर भी स्थगित कर दिया गया था।

दिल्ली से हिमाचल तक जलप्रलय

देशभर में बारिश का दौर शुरू हो चुका है। खासकर उत्तर भारतीय राज्यों में जमकर बारिश हो रही है। वहीं, पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर नई जानकारी दी है।

जन विश्वास विधेयक को कैबिनेट से मिली मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को जन विश्वास (प्रावधानों का संशोधन) विधेयक, 2023 को मंजूरी दे दी है। सूत्रों ने कहा कि छोटे अपराधों को अपराध की श्रेणी से मुक्त करने के लिए जन विश्वास विधेयक लाया गया है। उन्होंने बताया कि आज यह विधेयक कैबिनेट बैठक में चर्चा के लिए आया था। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने पिछले साल 22 दिसंबर को जन विश्वास (प्रावधानों में संशोधन) विधेयक लोकसभा में पेश किया था।

मुस्लिम वर्ल्ड लीग के महासचिव अल ईसा ने की पीएम मोदी की सराहना

पीएम मोदी से मुलाकात के एक दिन बाद मुस्लिम वर्ल्ड लीग के महासचिव शेख मोहम्मद बिन अब्दुल करीम अल-ईसा ने समावेशी विकास के लिए प्रधानमंत्री के आर्थिक दृष्टिकोण की सराहना की। उन्होंने बताया कि वे उग्रवाद और नफरत के सभी पहलुओं का मुकाबला करने के लिए एक साथ काम करने के महत्व पर सहमत हुए हैं।

खरगे ने मसालों की बढ़ती कीमतों पर सरकार को घेरा

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को मसालों की बढ़ती कीमतों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसा। मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि जो लोग बढ़ती कीमतों से परेशान हैं उन्हें उनके (पीएम मोदी) बयानों की जरूरत नहीं है, बल्कि उन्हें (पीएम मोदी) अपने कर्तव्यों को पूरा करने की जरूरत है।

पीएम मोदी कल फ्रांस के लिए होंगे रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13-15 जुलाई 2023 तक फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात की आधिकारिक यात्रा करेंगे। वह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के निमंत्रण पर 13-14 जुलाई तक पेरिस का दौरा करेंगे।

अमेरिका के प्रमुख समाचार 

Shri Thanedar ने भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमले की कड़ी निंदा की

अमेरिकी सांसदों और प्रभावशाली भारतीय-अमेरिकियों ने सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास में आगजनी के प्रयास की कड़ी निंदा की है और इस आपराधिक कृत्य के अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई का आह्वान किया है। उन्होंने अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू को निशाना बनाकर की गई हिंसक बयानबाजी की भी आलोचना की है।

लेखक कैरोल के मानहानि के मुकदमे में ट्रंप को ठहराया जा सकता है दोषी

न्याय विभाग ने मंगलवार को कहा कि डोनाल्ड ट्रम्प को उस महिला के बारे में की गई टिप्पणी के लिए व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी ठहराया जा सकता है जिसने उन पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था, यह उसकी स्थिति से उलट है कि ट्रम्प को संरक्षित किया गया था क्योंकि वह टिप्पणी करते समय राष्ट्रपति थे।

अमेरिकी गायिका मैडोना ने सेलिब्रेशन टू किया स्थगित

अमेरिकी गायिका मैडोना ने कहा कि वह अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दे रही हैं और जल्द काम पर लौटने की तैयारी कर रही हैं। मैडोना ‘गंभीर जीवाणु संक्रमण’ होने के कारण पिछले महीने कई दिन तक अस्पताल के गहन देखभाल इकाई (ICU) में भर्ती रहीं थीं और उन्हें अपना बेहद महत्वपूर्ण ‘सेलिब्रेशन टूर’ भी स्थगित करना पड़ा था।

अमेरिका का चीन से आग्रह, ड्रैगन करे अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन

अमेरिका ने एक बार फिर चीन पर दक्षिण चीन सागर में मनमानी करने का आरोप लगाया है। अमेरिका ने चीन से अनुरोध किया है कि दक्षिण चीन सागर में व्यापार सहित अन्य कार्यों के लिए गुजरने वाले जहाजों को न रोके। बता दें कि सात साल पहले हेग में स्थायी मध्यस्थता न्यायालय ने ये बताया था कि पूरे दक्षिण चीन सागर पर चीन का दावा निराधार है।

लगातार हो रही बारिश ने वरमोंट में मचाई तबाही

अमेरिका के वर्मोंट और पूर्वोत्तर के अन्य हिस्सों में दो दिनों में हुई दो महीने की बारिश के कारण मंगलवार को राज्य की राजधानी सहित कई हिस्सों में और अधिक बाढ़ आ गई, जिसके कारण बांध के ओवरफ्लो होने का खतरा है। अधिकारियों ने कहा कि बाढ़ से पहले ही करोड़ों डॉलर का नुकसान हो चुका है, और भी होने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *