ज्योति मौर्या’ जैसा केस एटा में, वेटर की नौकरी कर पत्नी को पढ़ाकर बनाया नर्स, अब बोली- MBBS डॉक्टर संग रहूंगी

एटा में युवक ने पत्नी पर आरोप लगाए हैं कि वो डाक्टर के साथ रहने के लिए जिद कर रही है। युवक का कहना है कि बीवी को नर्स बनाया अब वो उसके साथ रहने के लिए राजी नहीं है। एमबीबीएस डाक्टर संग रहने को अड़ी। विदेश में वेटर था पति पत्नी को आगरा स्थित कोचिंग में मिल गया डाक्टर।

 

एटा, एटा जिले में भी एसडीएम ज्योति मौर्या जैसी कहानी सामने आई है। महिला पहले अपने प्रेमी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रही। फिर शादी कर ली। पति विदेश में वेटर की नौकरी करने लगा। उसने अपनी पत्नी को पढ़ा लिखाकर नर्स बनाया और अब पत्नी ने ठुकराकर एक एमबीबीएस डाक्टर का दामन थाम लिया। पति न्याय की गुहार लगा रहा है। सीएम से हस्तक्षेप करने की मांग की है। पत्नी ने दहेज उत्पीड़न का झूठा अभियोग भी दर्ज करा दिया है।

प्रेमी से की थी लव मैरिज

सोशल मीडिया पर इस कपल की कहानी खूब प्रसारित हो रही है। मामला मिरहची क्षेत्र के गांव अखतौली का है। यहां के रहने वाले युवक प्रदीप की मुलाकात एक शादी समारोह में वर्ष 2019 में अर्चना यादव से हुई। इसके बाद वर्ष 2022 तक दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहे। अर्चना मूल रूप से पिलुआ थाना क्षेत्र के गांव कपरेटा की रहने वाली है। प्रदीप का कहना है कि 2022 में ही शादी हो गई। इसके बाद हमने अर्चना का पूरा ध्यान रखा। उसे बीएससी कराई, नर्सिंग का कोर्स कराया। खुद विदेश चला गया और वहां वेटर की नौकरी कर ली। जो भी पैसा भेजता था, वह अर्चना की पढ़ाई पर खर्च होता था।

आगरा में कमरा दिलाकर कोचिंग में दिलाया दाखिला

अर्चना नर्सिंग के कार्स से भी आगे पढ़ना चाहती थी। उसके कहने पर आगरा में एक कमरा दिलाया और कोचिंग कराई। इसी कोचिंग में अर्चना की मुलाकात एक एमबीबीएस डाक्टर से हुई। उसके व्यवहार में बदलाव आ गया। जब निगरानी की तो शक सही निकला। एक बार जब वह रात को 11 बजे लौटी तो टोकने पर खूब झगड़ा किया और साफ कह दिया कि अब मैं डाक्टर के साथ रहूंगी। इसके बाद दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करा दिया, जबकि दहेज की तो कोई बात ही नहीं है। थाना प्रभारी निरीक्षक मिरहची सुभाष बाबू कठेरिया ने बताया कि अर्चना ने दहेज उत्पीड़न का अभियोग दर्ज कराया था, जिसकी विवेचना चल रही है। अन्य कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर मिलती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

की जा रही 30 लाख की मांग

पति द्वारा जारी किए गए वीडियो में कहना है कि मेरी पत्नी मेरे साथ नहीं रहना चाहती। 30 लाख रुपये की मांग की जा रही है, जबकि हमने कुछ भी उसके साथ बुरा नहीं किया। प्रदीप ने मुख्यमंत्री को शिकायत भेजी है। लिखा है कि वह अभी भी अपनी पत्नी के साथ रहना चाहता है। मंगलवार को पति का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर ट्रेंड करने लगा। इस खूबसूरत कपल की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *