उन्नाव हसनगंज सरकारी कर्मचारी ही सरकार की योजनाओं को लगा रहे हैं पलीता।

ब्लॉक हसनगंज राजकीय बीज भण्डार प्रभारी की कालाबाजारी का हुआ पर्दाफाश ब्लॉक प्रमुख मीरा यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख धीरेंद्र ब्रह्मचारी ने औचक निरीक्षण कर रंगे हाथों पकड़ा।

आवाज –ए–लखनऊ संवाददाता-महेन्द्र कुमार ~  उन्नाव हसनगंज ब्लॉक प्रमुख मीरा यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख धीरेंद्र ब्रह्मचारी ने औचक निरीक्षण कर हसनगंज बीज भण्डार प्रभारी का काला बाजारी का किया भंडाफोड़ बताते चलें कि बदबदा खेड़ा में स्थित मुन्ना फर्नीचर के दुकान में सरकारी बीज की सप्लाई लम्बे समय से हो रही थी प्रभारी साहब लाल की मिलीभगत से चल रहा था कालाबाजारी का कारोबार जिसमें गेहूं व अन्य सामग्री से भरी बोरियां मौके पर मिली जिसमें 43 बोरी बीज, 3बोरी-मूंगफली ,1बोरी-जिंक ,कल्चर 11 डिब्बा बॉक्स आदि सामग्री राजकीय बीज भंडार हसनगंज के द्वारा दी जा रही थी जिसको रंगे हाथों ब्लॉक प्रमुख ने पकड़ कर सरकार को सुपुर्द कराया और कहा यह किसानों की सामग्री है जो कि इस तरह की कालाबाजारी को हरगिज बर्दाश्त नहीं करेंगे सरकार तो किसानों के लिए बहुत कुछ कर रही है लेकिन ऐसे अधिकारियों के चलते किसानों की सामग्री किसानों तक नहीं पहुंचती है बीच में ही किसानों की आवश्यकताओ का हो जाता है हनन ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *