उन्नाव किसानों ने दी चेतावनी मांगे पूरी नहीं हुई तो होगा बड़ा आंदोलन।

भारती किसान यूनियन टिकैत गुट अन्ना जानवरों समेत कई सूत्री मांगों को लेकर औरास ब्लॉक प्रांगण में सैकड़ो किसान साथी बैठे अनिश्चितकालीन धरने पर।

 

आवाज –ए–लखनऊ ~  संवाददाता – महेन्द्र कुमार 

औरास (उन्नाव ) – ब्लॉक परिसर में सैकड़ो किसान साथी अपनी समस्याओं को लेकर बैठे धरने पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के महेंद्र सिंह लखनऊ मण्डल अध्यक्ष ने कहा सरकार भले ही किसानों के लिए लाभकारी योजनाएं देने का कार्य कर रही हो लेकिन सरकारी कर्मचारी बिल्कुल नहीं देते ध्यान कहा किसान अन्ना जानवरों से है परेशान जिधर देखो उधर गाय ही नजर आती हैं एक बड़ी धन राशि गायों के गौशालाओं एवं उनके चारा के प्रति उत्तर प्रदेश सरकार खर्च कर रही है फिर भी गांव-गांव का किसान बेबस व लाचार है क्योंकि अन्ना जानवर खेतों को चैट कर जाते हैं उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने गौशाला में गायों को खाने की व्यवस्था की लेकिन आला अधिकारी खाओ कमाऊ नीति के चलते उनमें खेती करवा रहे हैं इतना ही नहीं लाखों रुपए पंचायत सहायक एवं पंचायत भवनों पर खर्च किए फिर भी पंचायत भवनों में लगे हैं ताले विकास केवल कागजी फाइलों में ही सिमटकर रह गया प्रशासनिक अधिकारी मुख्यमंत्री की योजनाओं की उड़ा रहे हैं खिल्लियां वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में धन उगाही धड़ले से हो रही है अनदेखा कर रहे हैं मुख्य अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और औरास के जिम्मेदार आलाधिकारी वही बिजली जैसी समस्याओं पर नहीं है कोई लगाम मनमानी ढंग से आता है बिल व जब मन हुआ तब काट दी जाती है लाइट आवास, सड़क जैसी अन्य समस्याओं को लेकर धरने पर बैठे किसान मौके पर किसान यूनियन महासचिव किरण सिंह, महेंद्र सिंह लखनऊ मण्डल अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष राजपाल सिंह यादव, रामशरण ब्लॉक अध्यक्ष हसनगंज व तहसील अध्यक्ष हसनगंज विनय कुमार, ब्लॉक कमेटी कोषाध्यक्ष राजेंद्र, तहसील महामंत्री लक्ष्मी नारायण, ग्राम अध्यक्ष तलासराय रामविलास, सदस्य जगजीवन व जिला प्रभारी उन्नाव राजपूत सिंह सिंगर समेत सैकड़ों किसान साथी बैठे अनिश्चितकालीन धरने पर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *