1 जनवरी 2024 को पासी स्वाभिमान महासम्मेलन की घोषणा – राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० मोहनलाल पासी।

महाराजा लाखन स्वाभिमान समिति ने गरीब/असहाय कन्याओं की शादी बौद्ध धर्म रीति-रिवाज के अनुसार सामूहिक विवाह सम्मेलन कराने का लिया फैसला। – डा० मोहनलाल पासी 

आवाज –ए–लखनऊ~  संवाददाता-  महेन्द्र कुमार

हसनगंज उन्नाव – विधानसभा 164 मोहान के अध्यक्ष अजय कुमार रावत के तत्वावधान से बाबूलाल रावत, भाइयालाल रावत व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० मोहनलाल पासी के नेतृत्व में काकोरी मोड़ आर्यन होटल में बैठक का हुआ आयोजन।
समाज के गरीब असहाय लोगों की मदद करने की भावना से महाराजा लाखन पासी स्वाभिमान समिति के अध्यक्ष डा० मोहनलाल पासी व राष्ट्रीय महासचिव-डी.पी. रावत ने समिति पदाधिकारियों की सहमति से लिया बड़ा फैसला कहा जो गरीब असहाय बेटियों की शादी बिजली पासी किला बंगला बाजार लखनऊ में 1 जनवरी 2024 को सामूहिक विवाह कराने की घोषणा जिसमें वर-वधू को वस्त्र दान ज़रूरतमन्द आभूषण सप्रेम भेंट किया जाएगा।
बैठक में रिटायर पूर्व आई.एस. अधिकारी सुरेश चंद्र को बनाया गया राष्ट्रीय महासचिव महाराजा लाखन पासी स्वाभिमान समिति के अध्यक्ष व राष्ट्रीय सचिव ने फूलों का हार पहना कर किया सम्मानित व लोगों को प्रेम भाव से मिलजुलकर संगठित होकर रहने के लिए किया प्रेरित।
शिक्षा के प्रति जोर देते हुए कहा हमें शिक्षा की ओर अत्यधिक गहराई से ध्यान देने की जरूरत है कहा आधी रोटी खाऊ लेकिन बच्चों को जरूर पढ़ाऊं।
कहा शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो जितना पिएगा उतनी तेज दहाड़ेगा।
बैठक में आए हुए सम्मानित पदाधिकारियों को जालपान कराते हुए बैठक का किया समापन मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० मोहनलाल पासी व प्रदेश अध्यक्ष डी.पी.रावत, राष्ट्रीय महासचिव सुरेन्द्र रावत, मलिहाबाद विधानसभा अध्यक्ष रामपाल रावत, मोहान विधानसभा अध्यक्ष अजय कुमार रावत , भइयालाल रावत, बालगोविंद वर्मा, भगवती प्रसाद, राकेश कुमार रावत, एस.पी. सिंह, रामआसरे वर्मा, विष्णु रावत, सुनील रावत, अंकित राज एडवोकेट, अमर सिंह रावत, बाबूलाल रावत, हरी लाल रावत, व पत्रकार बन्धु रहे मौजूद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *