ज्वाइंट सीपी के दावे पर लगातार पानी फेरते नजर आ रहे है ट्रैफिक पुलिसकर्मी कानपुर बाईपास से लेकर सीतापुर बाईपास तक यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त डी.सी.पी पश्चिम राहुल राज के गस्त करने व सख्त आदेशों के बाद भी दुबग्गा पुलिस जाम हटाने में और अवध अतिक्रमण को हटवाने में नाकाम दिखाई दे रही है।
आवाज –ए–लखनऊ ~ लखनऊ । उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ कमिश्नररेट के पश्चिम जोन डीसीपी राहुल राज द्वारा क्षेत्र में भारी पुलिस बल के साथ गस्त किया जा रहा है। लेकिन पश्चिम जोन के दुबग्गा क्षेत्र के अंतर्गत हरदोई रोड़ कानपुर बाईपास से लेकर सीतापुर बाईपास तक सुबह यातायात व्यवस्था पूरी तरह से सुबह के समय ध्वस्त हो गयी है।
स्कूली बच्चों ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों व एंबुलेंस को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
ठाकुरगंज से कानपुर की तरफ-
वहीं बात करे तो ठाकुरगंज से कानपुर की तरफ जाने वाले लोगों को बड़ी परेशानी से गुजरना पड़ रहा है कानपुर बाईपास पर कानपुर की तरफ मुड़ते ही अवैध रूप से ई रिक्सा , ऑटो और टैक्सी चालक पूरी सड़क को बन्द कर देते है। जिसमे यातायात पुलिस भी नदारत दिखाई देती है। वही बात करे हरदोई रोड़ की कानपुर बाईपास से हरदोई की तरफ जाने वाली रोड़ भी अवैध अतिक्रमण और डग्गामार वाहनों की वजह से आम जनता को जाम के झाम से गुजरना पड़ता है।
वही आपको बता दें जॉइंट कमिश्नर उपेंद्र अग्रवाल द्वारा प्रेस वार्ता कर मीडिया कर्मियों को अवगत कराया गया था कि पश्चिमी जोन के हरदोई रोड कानपुर बाईपास से लेकर सीतापुर बाईपास तक नो पार्किंग जोन घोषित किया जाता है ताकि आम जनता को आने-जाने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े । वहीं ज्वाइंट सीपी के आदेशों पर पानी फिरते नजर आ रहे हैं ट्रैफिक पुलिस कर्मी इसके साथ ज्वाइंट सीपी ने यह भी बताया था कि अगर किसी भी प्रकार की जाम की समस्या उत्पन्न हुई तो पुलिस कर्मियों पर की जाएगी कार्यवाही। नो पार्किंग जोन में जो भी गाड़ियां खड़ी मिलेगी उनको क्रेन के द्वारा उठवाकर चालानी कार्यवाही की जाएगी। ज्वाइंट सीपी के दावे लगातार इस चौराहे पर फेल होते नजर आ रहे हैं वहीं अगर बात करें स्थानीय पुलिस की थाना दुबग्गा पुलिस कर्मियों पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं डीसीपी पश्चिम राहुल राज के गस्त करने व सख्त आदेशों के बाद भी दुबग्गा पुलिस जाम हटाने में और अवध अतिक्रमण को हटवाने में नाकाम दिखाई दे रही है। डीसीपी पश्चिम राहुल राज के गस्त के दौरान सभी पुलिसकर्मी मुस्तैद तो दिखाई देते हैं अवैध रूप से खड़ी गाड़ियों के चालान भी काटे जाते हैं लेकिन डीसीपी साहब के जाते ही वहां का माहौल जस का तस बन जाता है सभी पुलिसकर्मी नदारत दिखाई देते हैं । सूत्र