रायबरेली में दबंगों ने एक युवक को गेहूं चोरी करने का आरोप लगाकर उसे पेड़ से बांधकर बेरहमी से पिटाई की। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सतर्क हो गई। पीड़ित युवक से जानकारी लेने के बाद पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
रायबरेली, दबंगों ने एक युवक को गेहूं चोरी करने का आरोप में तालीबानी सजा दी गई। चाेरी का आरोप लगाकर यवुक को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस सतर्क हो गई। पीड़ित युवक से जानकारी लेने के बाद पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार करके कार्रवाई शुरू कर दी है। वही गेहूं चोरी करने का मामला भी सामने आया। इसको लेकर भी कार्रवाई की जा रही है ।
शनिवार देर रात दो बजे बछरावां थाना क्षेत्र के घुरौना गांव निवासी मंगली पर अपने गांव के ही रहने वाले राजेंद्र मौर्य के घर से तीन बोरी गेहूं चोरी का आरोप लगाया गया। शक के आधार पर राजेंद्र मौर्य व उसके बेटे अमन मौर्य ने उसे पेड़ से बांध दिया । उससे चोरी का आरोप लगाकर पूछताछ करने लगे । पूछताछ के दौरान युवक ने कोई जानकारी नहीं दी तो उसे लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया । युवक खुद को निर्दोष बताकर छोड़ने की गुहार लगाता रहा, लेकिन दबंगों का दिल नहीं पसीजा।
इतना ही नहीं बाद में उसे पेड़ से बांध दिया और जमकर पिटाई की। पुलिस को घटना की भनक तक नहीं लगी । रविवार को घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस महकमे में खलबली मच गई। वीडियो में पिटते दिखाई दे रहे युवक के बारे में जानकारी जुटाकर पुलिस की एक टीम उसके पास पहुंची और उससे घटना की जानकारी ली । घटना में शामिल पिता-पुत्र राजेंद्र मौर्य व अमन को गिरफ्तार कर लिया है । चौकी इंचार्ज थुलेंडी अनिल सिंह ने बताया कि पीड़ित युवक की तहरीर पर आरोपितों के विरुद्ध संबंधित धाराओंं के मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है । वही पीड़ित के द्वारा गेहूं चोरी करने का मामला भी प्रकाश में आया है । इसको लेकर भी कार्रवाई की जा रही है ।