उन्नाव में रिश्तों के कत्ल का प्रयास, बांस काटने को लेकर हुए विवाद में भाई-भाभी को किया लहूलुहान,

अचलगंज थानाक्षेत्र के गांव छेरिहा में मृतक श्री राम की एक बांस कोठी है। जिस पर स्वामित्व को लेकर उनके दो बेटों में विवाद चल रहा है। रविवार सुबह बेटा रामकिशोर छप्पर छाने के लिए कोठी से एक बांस काट लाया।

 

उन्नाव,  पैतृक बांस कोठी से बांस काटे जाने से नाराज छोटे भाई ने बेटे के साथ मिलकर सगे बड़े भाई पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। यह देख पति को बचाने पहुंची पत्नी पर भी कई वार कर उसे लहूलुहान कर दिया। चोटिल दंपती को सीएचसी अचलगंज से गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

ये है पूरा मामला: अचलगंज थानाक्षेत्र के गांव छेरिहा में मृतक श्री राम की एक बांस कोठी है। जिस पर स्वामित्व को लेकर उनके दो बेटों में विवाद चल रहा है। रविवार सुबह बेटा रामकिशोर छप्पर छाने के लिए कोठी से एक बांस काट लाया। अभी वह बांस लेकर घर ही पहुंचा था कि इसकी भनक छोटे भाई रामनरेश को लग गई। इसके बाद अपने बेटे अनुराग के साथ रामनरेश ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे रामकिशोर लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। पति की आवाज सुनकर पहुंची पत्नी शांती ने जब उसका बचाव किया तो हमलावरों ने उसे भी नहीं बख्शा और उस पर भी कई वार कर दिये। जिससे वह भी अचेत होकर गिर गई। हमलावरों को देख गांव वाले जब बचाने दौड़े तो जिन्हें रामनरेश व अनुराग लोगों को धमकाया और गालीगलौज करते हुए जान से मार डालने की धमकी देकर भाग निकले। रामकिशोर की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घायलों को सीएचसी भेजा, जहां से दोनों को जिला अस्पताल भेजा गया।

मुकदमा में सुलह न करने पर दबंगों ने वादी को पीटा: माखी थानाक्षेत्र के गांव पोलेखेड़ा निवासी ओमप्रकाश पुत्र जुग्गीलाल ने बताया कि उसने काफी पहले छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें सुलह समझौता का उस पर दबाव बनाया जा रहा था। जब वह नहीं माना तो उससे मारपीट की गई। पीडि़त ने गांव निवासी राजू, राजा, राजकुमार रवि, संजय व राजू के बहनोई निवासी अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *