कोरोना टीकारण प्रोत्साहन हेतु पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष, भगवान की आरती कर मुसहरों को कोरोना का टीका लगवाने के लिए दिलाई शपथ,

कोरोना का टीका लगवा कर खुद के साथ साथ समाज और देश को भी सुरक्षित करेंगे.
कोरोना का टीका लगवाओ और पुरस्कार ले जाओ। पप्पू पाण्डेय,
कुशीनगर ( भगवन्त यादव ) पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रबिवार को पड़रौना विकास खंड जंगल बेलवा मुसहर टोली में कोरोना का वैक्सीन लगवाने के लिए पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष, पप्पू पांडेय ने  मुसहरों को भगवान की आरती कर दिलाया शपथ। कार्यक्रम वरिष्ठ समाज सेवक दीप नारायण अग्रवाल  के संरक्षण में और पप्पू पांडेय के नेतृत्व में हुआ।दीप नारायन अग्रवाल ने कहा कि कोरोना का वैक्सीन 100% सुरक्षित हैं इसको बिना किसी भेदभाव के लगवाए और कोरोना का टीका लगवा के समाज को और खुद को करे सुरक्षित। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे पप्पू पाण्डेय ने सर्वप्रथम भगवान का आरती कर कोरोना का टीका लगवाने के लिए सपथ दिलाया।
कार्यक्रम उपरांत नेतृत्व कर रहे पांडेय ने कहा कि ये बहुत बड़ी विडम्बना हैं कि आज एक तरफ पुरा विश्व कोरोना जैसे माहमारी का समूल नाश करने के लिए एक जुट हो रहे हैं वही हम मुसहर समाज के लोग अंधविश्वास में पड़ कर कोरोना का टीका लगवाने के प्रति रुचि नही दिख रहे हैं जो बहुत ही गलत हैं। हम कोरोना का टीका नही लगवा कर खुद के  साथ साथ देश को भी धोखा दे
 रहे हैं।
इस भयंकर आपदा में कोरोना का टीका हमारे लिए जीवनदायीं हैं। हम सभी मुसहर समाज के लोगों को कोरोना का टीका लगवा कर स्वयं के साथ साथ अपने परिवार और समाज के लोगों को सुरक्षित करना हैं। हम सुरक्षित होंगे तभी समाज सुरक्षित होगी और तभी हमारा राष्ट्र सुरक्षित होगा। आगे कहा की आप सभी लोग 100 प्रतिसत टिका लगवाइये और तब हमारी टीम और हम मिलके आप लोगों को सामुहिक रूप से पुरस्कृत करेंगे। कार्यक्रम के अंत मे सभी मुसहरों में मास्क साबुन और खाद्य सामग्री बांटा गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से रश्मि मुसहर, गायत्रि मुसहर, सुनैन मुसहर, गीता मुसहर, विश्वासी देवी,अरविंद मुसहर, झगरू मुसहर, लक्ष्मन मुसहर, रूदल मुसहर आदि सैकड़ों मुसहर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *