फिल्म की रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर बॉयकाट तूफान ट्रेंड कर रहा हैl अब तक 76 हजार से ज्यादा बार इस हैशटैग का उपयोग किया हैl ट्विटर पर फैंस यह आरोप लगा रहे है कि यह फिल्म लव जिहाद का प्रचार करती हैl
नई दिल्ली, फरहान अख्तर की फिल्म ‘तूफान’ ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से विवादों में हैl फरहान अख्तर की फिल्म ‘तूफान’ पर आरोप लगा है कि इस फिल्म के माध्यम से अप्रत्यक्ष तौर पर लव जिहाद का प्रचार किया जा रहा हैl तूफान में फरहान अख्तर के अलावा मृणाल ठाकुर की अहम भूमिका हैl मृणाल ठाकुर फिल्म में डॉक्टर अनन्या की भूमिका निभा रही हैंl फिल्म तूफान अमेज़न प्राइम वीडियो पर 16 जुलाई को रिलीज होने वाली हैl यह फिल्म बॉक्सिंग पर आधारित हैl
इस फिल्म के लिए फरहान अख्तर ने कड़ी मेहनत की हैl इस फिल्म में वह अजीज अली उर्फ अज्जू भाई की भूमिका निभा रहे हैं जो कि एक गुंडा है और आगे चलकर राष्ट्रीय स्तर का बॉक्सर बनता हैl यह उनकी राकेश ओमप्रकाश मेहरा के साथ दूसरी फिल्म हैl इसके पहले उन्होंने 2013 में आई फिल्म भाग मिल्खा भाग में साथ काम किया थाl इस फिल्म में उनके अलावा सुपर 30 की अभिनेत्री मृणाल ठाकुर की अहम भूमिका है जो कि डॉ अनन्या की भूमिका निभा रही हैl वहीं फिल्म में परेश रावल नाना प्रभु के तौर पर नजर आएंगेl
फिल्म की रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर बॉयकाट तूफान ट्रेंड कर रहा हैl अब तक 76 हजार से ज्यादा बार इस हैशटैग का उपयोग किया हैl ट्विटर पर फैंस यह आरोप लगा रहे है कि यह फिल्म लव जिहाद का प्रचार करती हैl
कई लोगों ने फिल्म पर बैन लगाने की भी मांग की हैl इतना ही नहीं कई, लोगों ने यह भी कहा है कि फरहान अख्तर ने एंटी-सीएए प्रोटेस्ट में भाग लिया थाl इसके चलते वह सीएए विरोधी हैl इसलिए उनकी फिल्म देखने ना जाए और फिल्म को बायकॉट करें।
फिल्म का विकीपीडिया पेज बताता है कि मृणाल ठाकुर की भूमिका का नाम डॉक्टर पूजा शाह है, जबकि निर्माताओं का दावा है कि उनका नाम डॉक्टर अनन्या हैl गौरतलब है कि फिल्म में अनन्या नाम पर आधारित एक गाना भी हैl तूफान का निर्माण फरहान अख्तर की फिल्म कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट और राकेश ओमप्रकाश मेहरा पिक्चर्स ने मिलकर किया हैl फिल्म में सुप्रिया पाठक और हुसैन दलाल की भी अहम भूमिका है।